
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) खत्म हो गया है। ऐसे में अभी सभी खिलाड़ी मस्ती के मूड में नज़र आ रहे हैं। कुछ खिलाड़ी अपने परिवार के साथ समय बीता रहे है। कुछ खिलाड़ी खुद को ग्रूम कर रहे हैं। इसी बीच भारतीय टीम स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने नया हेयरकट करवाया है, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
हाल ही में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने फेमस हेयर स्टाइलिश आलिम हकीम से न्यू हेयरकट करवाया है। सोशल मीडिया पर जैसे ही चहल के नए लुक की तस्वीरें वायरल हुई वैसे ही फैन्स ने इसपर मज़ेदार कमेन्ट्स करना शुरू कर दिया।
आलिम हकीम (Aalim Hakim) ने अपने इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र चहल की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, ‘फ्रेश हेयर समर कट, युजवेंद्र चहल के लिए’।
View this post on Instagram
अब सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। फैंस इन तस्वीरों पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ फैन्स ने लिखा कि क्या फायदा ऐसे बाल कटवाने का क्योंकि नहाने के बाद फिर पहले जैसे हो जाएंगे। वहीं, कुछ फैंस ने कमेंट्स में लिखा कि 50 रुपये में गांव में इससे बढ़िया कटिंग होती है।
युजवेंद्र चहल की बात करें तो, वह आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे। वह आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में 26 विकेट लिए थे, उन्हें पर्पल कैप भी मिली थी।