ipl-2023-rishabh-pant-delhi-capitals-david-warner-for-captaincy-sarfaraz-khan

    Loading

    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant Accident) का 30 दिसंबर को एक्सीडेंट हुआ। इस हादसे में ऋषभ पंत को काफी चोट लगी है। उनका इलाज पहले देहरादून में चल रहा था। लेकिन, अब बीसीसीआई (BCCI) उन्हें अच्छे इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया है। पूरा खर्च भी बोर्ड ही उठाएगा। 

    ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ठीक होने के लिए लगभग 6 महीने लग सकते है। ऐसे में उनका आईपीएल (IPL 2023) खेलना नामुमकिन हो गया है। इसलिए अब आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को नए कप्तान की खोज करनी होगी। बता दें कि, ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे। लेकिन, अब इस साल किसी और खिलाड़ी को टीम की कमान संभालनी होगी। 

    मिली हुई जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान बन सकते हैं। वे पहले भी आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं और सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन भी बनाया है।

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषभ पंत की जगह डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान हो सकते हैं। वहीं, टीम में दूसरे विकेटकीपर फिल सॉल्ट है। लेकिन वे विदेशी खिलाड़ी हैं। मालूम हो कि, प्लेइंग-11 में सिर्फ 4 ही विदेशी प्लेयर्स को शामिल किया जा सकता है। ऐसे में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके अलावा अभिषेक पोरेल पर भी बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल है। ऋषभ पंत की जल्द सर्जरी की जा सकती है। बोर्ड की नजर उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने है।