ipl-2023-wasim-jaffer-got-big-responsibility-in-ipl-became-batting-coach-of-punjab kings

    Loading

    नई दिल्ली: आईपीएल 2023 (IPL 2023) को लेकर खबरें आना शुरू हो गई है। हाल ही में आईपीएल की टीमों ने कई खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज किया है। वहीं, अब खबर मिली है कि, भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को आईपीएल में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वसीम जाफर इससे पहले बांग्लादेश की अंडर 19 टीम के सलाहकार कोच के रूप में काम कर रहे थे। लेकिन, अब उन्हें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के नए बैटिंग कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। 

    पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने इस बार कप्तान और बैटिंग कोच दोनों में बदलाव किया है। वहीं, टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी ट्रेवर बेलिस को और असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी ब्रैड हैडिन को सौंपी गई है। वहीं, चार्ल लैंगवेल्ट को फास्ट बॉलिंग कोच बनाया गया है। आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की कप्तानी शिखर धवन को मिली है। 

    बांग्लादेश U-19 बल्लेबाजी सलाहकार बनने के लिए जाफर ने ओडिशा रणजी टीम की कोचिंग छोड़ी थी। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश अंडर-19 टीम के साथ पाकिस्तान का दौरा किया था। 

    पंजाब किंग्स की ओर से रिटेन किए गए खिलाड़ी

    शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, अर्शदीप सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राज बावा, ऋषि धवन, अथर्व तायदे, राहुल चाहर, नाथन एलिस, बलतेज सिंह।

    पीबीकेएस से रिलीज हुए खिलाड़ी

    मयंक अग्रवाल, संदीप शर्मा, बेनी हॉवेल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोड़ा, प्रेरक मांकड़, रितिक चटर्जी, इशान पोरेल।