IPL overshadowed the World Cup, these 6 captains enters in World cup

Loading

नई दिल्लीः भारत की मेजबानी में होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) का काउंटडाउन शुरू हो चूका है। वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है और इसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। आपको बता दें, वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है। अब तक भारत (India), ऑस्ट्रेलिया (Australia), इंग्लैंड (England) और साउथ अफ्रीका (South Africa) ने अपनी टीम घोषित की है। वर्ल्ड कप के लिए घोषित टीम में इस बार आईपीएल का बोलबाला रहने वाला है। आईपीएल से 6 कप्तान वर्ल्ड कप के लिए चुने जा चुके है। रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले है। 

आईपीएल में खिलाड़ियों का ऐसा रहा प्रदर्शन 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी कप्तानी में आईपीएल में मुंबई इंडियंस को 5 बार जीत हासिल करवाई है। चुने गए खिलाड़ियों में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) और केएल राहुल (KL Rahul) जैसे नाम भी शामिल है। गौरतलब है कि, इन सभी खिलाड़ियों ने भी आईपीएल में कप्तानी की है। हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटन्स के लिए एक बार जीत का डंका बजाया है तो वहीं, श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उम्दा प्रदर्शन किया है। जानकारी हो, पिछले सीजन में चोट की वजह से श्रेयस टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे। उस सीजन में नीतीश राणा ने उन्ही जगह ली थी। 

केएल राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभल रहे है। भारतीय खिलाड़ियों के अलावा, साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम (Aiden Markram) और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (David Warner) वर्ल्ड कप में नज़र आएंगे। बता दें, मार्करम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2023 से कप्तान की भूमिका संभाल रहे है। वहीं, डेविड वॉर्नर ने भारतीय खिलाडी ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स में बतौर कप्तान कमान संभाली है। चुने गए 6 कप्तानों में केवल रोहित, पंड्या और वॉर्नर ने जीत का ख़िताब अपने नाम किया है। 

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम:  रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर.