आईपीएल का फ़ाइनल महासंग्राम आज, अहमदाबाद में भिड़ेंगीं गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स

    Loading

    मुंबई: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन अपने फ़ाइनल पड़ाव में पहुंचा गया है। 26 मार्च को शुरू हुए लीग के सीजन का फ़ाइनल मैच आज रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। नई नवेली फ्रेंचाइजी टाइटंस अपने पहले सीजन में ही फ़ाइनल पहुंची हैं, वहीं राजस्थान दूसरी बार आईपीएल का फ़ाइनल खेलेगा। 

    गुजरात टाइटंस का पहला सीजन 

    गुजरात टाइटंस आईपीएल के इतिहास की सबसे नई नवेली टीम है। 2021 के नीलामी में सीवीसी पार्टनर्स ने टीम को 5,625 करोड़ की बोली लगाकर ख़रीदा था। स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौपीं थी। वहीं पूर्व स्टार गेंदबाज आशीष नेहरा को टीम मेंटर नियुक्त किया था। अपने पहले ही सीजन में टीम में शानदार प्रदर्शन दिखाया। लीग के 14 में से टाइटंस ने 10 मैच जीतकर 20 अंकों के साथ प्लेऑफ में प्रवेश किया था। वहीं सेमीफाइनल में राजस्थान को हराकर फाइनल में जगह बनाई। 

    गुजरात की अगर बैटिंग लाइनअप की बात करें तो इसमें दुनिया के बेहतरीन टी20 बल्लेबाजों का समावेश है। रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल जहां टीम के ओपनिंग बल्लेबाज हैं। दोनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या तीसरे नंबर पर आकर टीम के मजबूती देने का काम कर हैं। राहुल तेवतिया, डेविड मिलर और मैथ्यू वेड भी फॉर्म में हैं, लीग के कई मैचों में तीनो बल्लेबाजों ने टीम को मुश्किल समय से निकाल कर जीत दिलाई है। वहीं रशीद खान भी कई मौके पर बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। राहुल तेवतिया के साथ उनकी पारी सभी को याद है। 

    गेंदबाजी की बात करें तो अनुभवी मोहम्मद शमी, युवा यस दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन और अल्जारी जोसेफ के पास पेस की कमान है। 15 मैच में शमी ने 19 विकेट लिए हैं। वहीं लॉकी फर्ग्यूसन ने शमी का बखूबी साथ दिया है, लॉकी ने 12 मैच में 12 विकेट अपने नाम लिए हैं। वहीं स्पिन मोर्चे पर रशीद खान की फिरकी के आगे बल्लेबाज नहीं टिक पाए हैं। इस अफगानी प्लेयर ने अभी तक 15 मैच में 18 विकेट लिए हैं। 

    दूसरी बार फाइनल खेलेगा रॉयल्स 

    राजस्थान रॉयल्स लीग की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। 2008 में आईपीएल का पहला सीजन जीतने वाली राजस्थान के लिए इस सीजन का सफर काफी शानदार रहा है। संजू सैमसन की अगुवाई में उतरी है। पूरी टीम ने एकाग्रता दिखाते हुए तूफानी प्रदर्शन के बदलौत खुद को ख़िताब का प्रबल दावेदार के रूप में पेश किया है। रॉयल्स ने लीग के नौ मैच जीते हैं। हालांकि, पहले क़्वालिफ़ायर में उसे गुजरात के हाथों हार का मुँह देखना पड़ा। लेकिन, दूसरे क़्वालिफ़ायर में रॉयल्स चैलेंजर बैंगलोर को हरा कर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की की। 

    राजस्थान के पास शुरुआत से लेकर आखिरी तक बल्लेबाजों की लंबी फेहरिस्त है। यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर बटलर टीम के सलामी बल्लेबाज है। दोनों ही बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। बटलर तो सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं। इंग्लिश खिलाड़ी 151 की स्ट्राइक रेट के साथ 824 रन बना चुके हैं, जिसमें चार शतक भी शामिल है। वहीं तीसरे नंबर पर कप्तान संजू सैमसन बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। मध्यक्रम की बात करें तो देवदत्त पडिकल,  शिमरोन हेटमायर, रियान पराग अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। 

    न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट टीम के मुख्य पेस गेंदबाज है। वहीं दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा उनका बखूबी साथ दे रहे हैं। दोनों गेंदबाजों ने अब तक क्रमशः 15 और 18 विकेट ले चुके हैं। वहीं स्पिन के मोर्चे पर युजवेंद्र चहल और आर अश्विन का कहर चल रहा है। इस सीजन की शुरुआत से ही चहल के पास पर्पल कैप है। वह अब तक 16 मैचों में 26 विकेट ले चुके हैं, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है। इसी के साथ अश्विन का अनुभव भी राजस्थान की लगातार मदद कर रहा है। अश्विन ने इस सीजन में 12 विकेट अपने नाम किये हैं। 

    IPL 2022 FINAL RR vs GT संभावित Playing-XI

    गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans GT)

    रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha Wicket-keeper Batter), शुभमन गिल (Shubman Gill), मैथ्यू वेड (Mathew Wade), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Captain GT), डेविड मिलर (David Miller), राहुल तेवतिया (Rahul Tewatiya), राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी।

    राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals RR)

    यशस्वी जायसवाल (Yashaswi Jaiswal), जॉस बटलर (Jos Butler), संजू सैमसन (Sanju Samson Captain Wicket-keeper-Batter), देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal), रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग (Riyan Parag), ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult), प्रसिद्ध कृष्णा (Prasiddha Krishna), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), ओबेद मैककॉय।