ishan-kishan-shares-emotional-instagram-post-after-asia-cup-snub

    Loading

    नयी दिल्ली: इस महीने के आखिर में यानी 27 अगस्त से एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने टीम का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का नाम नहीं है। एशिया कप के लिए टीम में जगह न मिलने पर अब ईशान किशन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

    हाल ही में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी। इस स्टोरी में उन्होंने अपनी तस्वीर लगाते हुए एक रैप सॉन्ग की कुछ लाइनें लिखी हैं। ईशान किशन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर रैप सॉन्ग बेल्ला की लाइन्स लिखी है। उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा, ‘अब ऐसा बनना है, भले घायल हो जाना, तुझे मूर्ख समझे कोई, तो तू फायर हो जाना , बेल्ला पीछे रहना मगर सब संभाल’।

    ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपनी इस पोस्ट के जरिए फैंस को बताया कि, उनका ध्यान ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर है। जिसमें जगह बनाने के लिए वह जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। वो मैदान पर अपनी एप्रोच पर ध्यान देंगे और सुधार कर एक बार फिर से वापसी करेंगे।