Kapil Dev and Jasprit Bumrah

    Loading

    -विनय कुमार

    कोरोना पॉजीटिव होने के कारण भारतीय टेस्ट टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में 1 जुलाई से हो रहे भारत और इंग्लैंड के बीच IND vs ENG Test Series, 2021 के पांचवें टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह इस मैच की कमान टेस्ट टीम के रेगुलर वाइस कैप्टेन जसप्रीत बुमराह को दी गई हैं और ऋषभ पंत के कंधे पर उपकप्तानी होगी। 

    गौरतलब है कि, मार्च 1987 में कपिल देव (Kapil Dev) के बाद से किसी भी तेज गेंदबाज को टेस्ट टीम की कमान नहीं दी गई थी। जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के अंतिम टेस्ट के लिए ऑफिशली टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। यानी में 35 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी किसी फ़ास्ट बोलर को दी गई है।

    गौरतलब है कि, इसी साल की शुरुआत में, जसप्रीत बुमराह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की ODI Series (IND vs SA ODI Series, 2022 Jasprit Bumrah) सीरीज में भारतीय टीम का वाइस कैप्टेन बनाया गया था। उस दौरान मीडिया से बात करते हुए जसप्रीत बुमराह ने कहा था कि यदि अवसर मिला तो वे टीम इंडिया की कप्तानी संभालने के लिए तैयार हैं।