
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड (New Zealand) के धाकड़ खिलाड़ी केन विलियम्सन (Kane Williamson) रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी हैं। हाल ही में श्रीलंका (New Zealand vs Sri Lanka Test Match) खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इस कीवी खिलाड़ी ने टेस्ट करियर की छठी डबल सेंचुरी जड़ी। केन विलियम्सन (Kane Williamson) की इस शानदार पारी को देखते हुए भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) भी खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए। वसीम जाफर ने काफी अलग अंदाज़ में इस कीवी खिलाड़ी की तारीफ की है।
वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक मीम्स शेयर किया है। उन्होंने इस मीम्स के जरिए कीवी खिलाड़ी की तरफ करते हुए लिखा, ‘ रोज उठो नहाओ, विलियम्सन की तारीफ करो, सो जाओ।’ मालूम हो कि, केन विलियम्सन इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इससे पहले दो शतक लगाए थे।
Well played Kane Williamson 👏🏽 #doubleton #NZvSL pic.twitter.com/vHQ3tD65Qf
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 18, 2023
श्रीलंका के खिलाफ शानदार डबल सेंचुरी लगाते हुए केन विलियम्सन ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। उन्होंने वेलिंगटन टेस्ट मैच के दूसरे दिन 296 गेंदों पर 215 रन की पारी खेली जिसमें 23 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं, हेनरी निकोल्स ने 240 गेंदों पर 15 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 200 रन की पारी खेली। दोनों के बीच रिकॉर्ड रनों की साझेदारी हुई।
Test double century number SIX for Kane Williamson! His second against Sri Lanka at the @BasinReserve. Follow play LIVE in NZ with @sparknzsport. #NZvSL pic.twitter.com/q6I7u7sFgR
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 18, 2023
इसके अलावा केन विलियम्सन ने एक और उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने इस मैच में डबल सेंचुरी लगाते हुए सचिन, सहवाग, रिकी पोंटिंग, यूनिस खान, जावेद मियांदाद और मर्वन अट्टापटू के खास क्लब में एंट्री की हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में एक समान 6 दोहरे शतक लगाए हैं। इस दौरान विलियम्सन ने टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन भी पूरे कर लिए। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी बैटर बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने दिग्गज रॉस टेलर का रिकॉर्ड तोड़ा।