New Zealand captain kane-williamson-to-miss-test-series-agaist-south-africa-due-to-elbow-injury

Loading

-विनय कुमार

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के चौथे दिन (New Zealand vs England, 2nd Test Match, 2023) न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी की। फॉलोऑन के बाद बैटिंग के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने मजबूती पाई।

न्यूजीलैंड ने 200 से ज्यादा रनों की बढ़त लेकर इंग्लैंड के खिलाफ़ मजबूती से चुनौती दी। न्यूजीलैंड की इस मजबूती में केन विलियमसन (Kane Williamson) की बड़ी भूमिका रही।

केन विलियमसन ने ठोकी 26वीं सेंचुरी

गौरतलब है कि लगभग 2 महीने बाद केन विलिमयन ने सेंचुरी ठोकी। न्यूजीलैंड की टीम को मैच में वापसी के लिए ऐसी जानदार पारी की प्रतीक्षा थी। विलियमसन ने सेंचुरी ठोक कर न्यूजीलैंड को मैच में वापसी करा दी। कठिन  परिस्थितियों में देश के मैदान में विलियमसन ने 14वीं सेंचुरी लगाने में कामयाब रहे। इस ताज़ा सेंचुरी के साथ विलियमसन ने कई नई मिसाल कायम की। टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए, तो केन विलियमसन अपने टेस्ट करियर में अब तक 26 सेंचुरी लगा चुके हैं।

केन विलियमसन ने कायम की मिसाल

अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए, तो न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में केन विलियमसन टॉप पर विराजमान हो गए हैं। उन्होंने रॉस टेलर का कीर्तिमान तोड़ दिया और नंबर वन पर आ गए। आपको याद दिला दें कि केन  विलियमसन (Kane Williamson) से पहले टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाते का कीर्तिमान रॉस टेलर केन्नाम था। रॉस टेलर ने अपने टेस्ट करियर में k 7683 रन बनाए थे, लेकिन अब केन विलियमसन उनसे आगे निकल चुके हैं।

तोड़ दिया Virender Sehwag और Sourav Ganguly के रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ ताज़ा मैच के चौथे दिन सेंचुरी लगाते ही न्यूजीलैंड के धुरंधर बल्लेबाज केन विलियमसन ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ और कप्तान सौरव गांगुली और मुल्तान के सुल्तान वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) से भी आगे निकल गए और नई मिसाल कायम की। गौरतलब है केन विलियमसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी 39वीं सेंचुरी ठोक  कर वीरेंदर सहवाग और सौरव गांगुली को पछाड़ दिया।