Pollard

Loading

-विनय कुमार

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) के ताज़ा सीज़न में वेस्ट इंडीज के खतरनाक ऑल-राउंडर कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए T20 Cricket की दुनिया में हंगामा कर दिया। मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) की तरफ लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के खिलाफ उन्होंने अपने 28 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 39 रन ठोके। इस धमाकेदार पारी के साथ ही उन्होंने T20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने T20 Cricket में 12000 रन पूरे कर लिए। इस आंकड़े को छूने वाले वे दुनिया के तीसरे बल्लेबाज़ हैं।

उनसे पहले इस आंकड़े को छूने वालों में पहला नंबर वेस्ट इंडीज के पूर्व राखड़ बल्लेबाज़ क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम आता है। उसके बाद दूसरा नाम है पाकिस्तान के पूर्व ऑल-राउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) का।

इस ताज़ा मैच में उनके बल्ले से 3 शानदार छक्के निकले।और इन छक्कों ने उनके नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज़ कर दिया। Kieron Pollard T20 Cricket में 800 छक्के जड़ चुके हैं। सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वे दूसरे पायदान पर हैं। 1056 छक्कों के साथ क्रिस गेल सबसे ऊपर हैं।