Know the record of Travis Head, who scored a century on the first day of WTC Final 2023, in Test cricket, and know his figures in ODI and T20 Cricket

Loading

आज WTC Final 2023 का दूसरा दिन है। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के 5वें नंबर के बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ,(Travis Head WTC Final AUS vs IND 2023 The Oval London) ने वनडे इंटरनेशनल मुकाबले जैसी धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए 156 गेंदों में 146* रन बना डाले और क्रीज़ पर डंटे हुए हैं। मुकाबले के दूसरे दिन इससे आगे खेलने वे दोपहर 3 बजे फिर मैदान में उतरेंगे। उनके साथ क्रीज़ पर मौजूद स्टीव स्मिथ (Steve Smith WTC Final Match AUS vs IND 2023) 95* पर मौजूद हैं। वे भी आज अपनी सेंचुरी पूरा करना चाहेंगे। आइए एक नजर डालते हैं, ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज ट्रेविस हेड के टेस्ट क्रिकेट के करियर रिकॉर्ड्स पर। इसके साथ ही जानिए वनडे और T20I Cricket में उनके आंकड़े।

Travis Head का Test Cricket में अब तक का प्रदर्शन

ट्रेविस हेड (Travis Head Record in Test Cricket) ने ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की तरफ से 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अब तक कुल 36 टेस्ट मैचों की 57 पारियों की बल्लेबाज़ी में 3819 गेंदों का सामना करते हुए 2361 रन बनाए हैं। जिसमें 5 सेंचुरी और 13 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। इस दरम्यान उनके बल्ले से 277 चौके और 16 छक्के निकले। टेस्ट क्रिकेट में ट्रेविस हेड का बेस्ट स्कोर 175 रन रहा है।

Travis Head का वनडे इंटरनेशनल में अब तक का प्रदर्शन

वनडे इंटरनेशनल की बात की जाए, तो ट्रेविस हेड ने (Travis Head in ODI) अब तक खेले कुल 54 वनडे की 51 पारियों की बल्लेबाज़ी में 1975 गेंदों का सामना करते हुए 1912 रन बनाए हैं। जिसमें उनके बल्ले से निकली 3 सेंचुरी और 14 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने कुल मिलाकर 205 चौके और 34 छक्के लगाए हैं। वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 152 रन रहा है।

Travis Head का T20 इंटरनेशनल में अब तक का प्रदर्शन

T20I में ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड (Travis Head in T20I Cricket) बताता है कि उन्होंने अब तक कुल 17 मैचों की 16 पारियों की बल्लेबाज़ी में कुल मिलाकर 345 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 48* रन रहा है। इस दरम्यान उनके बल्ले से 22 चौके और 11 छक्के निकले हैं।

-विनय कुमार