asia-cup-winners-list-till-now-team-india-won-most-asia-cup-tournament

    Loading

    -विनय कुमार

    श्रीलंका की मेज़बानी में एशिया कप, 2022 (Asia Cup, 2022) UAE में 27 अगस्त से आरंभ होने जा रहा है। जिसमें भारत और पाकिस्तान के साथ कुल 6 देशों की टीम इसमें हिस्सा लेंगी। आइए जानें 1984 से आरंभ हुए इस टूर्नामेंट, Asia Cup से जुड़े कुछ यादगार रिकॉर्ड्स।

    Asia Cup, 2022 15वां सीजन होगा। और, अबकी बार मिलाकर यह दूसरी बार इस टूर्नामेंट को T20I फॉर्मेट में खेला जाएगा। गौरतलब है कि 1984 से यह वनडे फॉर्मेट में खेला जाता रहा है। लेकिन, साल 2016 से इसे अल्टेरनेटिव तौर पर ODI और T20 फॉर्मेट में खेले जाने का निर्णय लिया गया। साल 2016 में T20 फॉर्मेट का पहला Asia Cup खेला गया था। उसके बाद साल 2018 में ODI. अबकी बार T20 फॉर्मेट में मुकाबले होंगे।

    Asia Cup के कुछ यादगार रिकार्ड्स

    वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर : पाकिस्तान। 385/7 (PAK vs BAN Asia Cup)

    T20 फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर: ओमान 180/5 (Oman vs Hongkong)

    भारत का Asia Cup में सबसे बड़ा स्कोर

    भारत का ODI फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर: 374/4 (India vs Hongkong)

    भारत का T20 फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर: 166/6

    (IND vs  BAN)

    Asia Cup में सबसे छोटा स्कोर

    ODI फॉर्मेट में:  बांग्लादेश 87/10 

    (BAN vs PAK)

    T20 फॉर्मेट में: UAE 81/9 

    (UAE vs IND)

    भारत का Asia Cup में सबसे छोटा स्कोर

    वनडे फॉर्मेट में: 169/10 (IND vs PAK)

    T20 फॉर्मेट में: 166/6 (IND vs BAN)