
विनय कुमार
नई दिल्ली: आज भारत और पाकिस्तान के बीच Super-4 ODI Asia Cup, 2023 भिड़ंत होगी। मौसम की आंख-मिचौली चल रही है। अगर आज के मैच में आसमानी आफ़त ने खलल डाली, तो India vs Pakistan के इस मैच के लिए कल सोमवार, यानी 11 सितंबर को रिजर्व डे पर मुकाबला आगे बढ़ाया जाएगा। यानी, आज यदि मैच खेला गया, और मैच के दौरान किसी स्टेज पर बारिश आ गई, तो उसी स्टेज पर मैच पौज़ माना जाएगा और उसके आगे का खेल कल खेला जाएगा। बहरहाल, आइए अब जानें श्रीलंका की सरजमीं पर भारत और पाकिस्तान के बीच कितने मैच खेले गए और उस मिट्टी और आबो-हवा के बीच किसने कितने मैच जीते।
India vs Pakistan ODI Match Head to Head in Sri Lanka की बात करें, तो क्रिकेट का इतिहास बताता है कि श्रीलंका की मिट्टी में India vs Pakistan अब तक कुल 4 एकदिवसीय मैच हुए हैं। जिसमें दोनों देशों ने एक-एक मैच जीते हैं। जबकि, बाकी के दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए। यानी, श्रीलंका के मैदान पर दोनों बराबरी पर हैं।
आइए अब जानें India vs Pakistan आख़िरी वनडे मुकाबला कब हुआ था। रिकॉर्ड्स बताते हैं कि आज से करीब 4 साल पहले IND vs PAK ODI Match खेला गया था। वो मुकाबला ICC ODI World Cup, 2019 में हुआ था। उस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया था।
वैसे, भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले साल के ACC T20 Asia Cup, 2022 में 2 मुकाबले हुए थे। जिसमें पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा था। और, दूसरे मैच में पाकिस्तान ने ACC T20 Asia Cup, 2022 Super-4 मुकाबले में 5 विकेट से किला फतह की थी।
Asia Cup में भारत और पाकिस्तान के ओवर ऑल हार जीत का रिकॉर्ड देखें, तो आंकड़े बताते हैं कि इस ट्रॉफी के आरंभ साल 1984 से लेकर अब तक वनडे फॉर्मेट में भारत ने 51 मैच खेले हैं, जिसमें 32 मैचों में उसकी विजय हुई। जबकि, पाकिस्तान ने अब तक खेले कुल 48 मैचों में से 28 में जीत दर्ज़ की है। हालांकि, औसत देखा जाए, तो भारत बहुत आगे नहीं है, मार्जिनल आगे है। टक्कर का आंकड़ा है।
हां, ACC T20 Asia Cup की बात करें, तो भारत का आंकड़ा पाकिस्तान से काफ़ी मजबूत है। रिकॉर्ड्स के मुताबिक, इस ट्रॉफी में T20I Cricket फॉर्मेट में दोनों देशों ने अब तक 10-10 मैच खेले हैं। जिसमें भारत ने 8 मैचों में किला फतह की है, तो पाकिस्तान ने 5 मैचों में बाज़ी मारी है।