IPL

    Loading

    विनय कुमार

    नयी दिल्ली. दुनिया के सबसे लोकप्रिय लीग क्रिकेट के महाकुंभ IPL T20 TOURNAMENT के ताज़ा सीजन , IPL 2021 के लीग स्टेज के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं और अब टूर्नामेंट  अंतिम मोड़ पर पहुंच चुका है। इस ताज़ा सीजन के प्लेऑफ (Play-off) में चार टीमें- दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals DC), चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings CSK), रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders KKR) पहुंच चुकी हैं।

    IPL 2021 के पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) पहले और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दूसरे पायदान पर है। ये दोनों टीमें पहला क्वालीफायर मैच खेलेगी। इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी वह सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, जबकि इस मुकाबले में हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और अवसर मिलेगा। क्योंकि, उस टीम की भिडंत IPL 2021 के क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर मैच की जीतने वाली टीम के साथ होगी।

    वहीं दूसरी तरफ, एंग्री यंग मैन कप्तान विराट कोहली की प्लाटून ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू’ (R B) और ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ (KKR)  एलिमिनेटर (IPL 2021 Eliminator Match) खेलेंगे। गौरतलब है कि, इस ताज़ा सीजन में ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू’ की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है और  ‘कोलकाता नाइट राइडर्स ‘ (KKR) चौथे नंबर पर। 

    अब, क्वालिफायर-2 (Qualifier-2) का मैच 13 अक्टूबर को और आईपीएल-2021 फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। क्वालिफायर-2 मुकाबले में क्वालिफायर-1 (Qualifier-1 Teams IPL 2021) की हारने वाली और एलिमिनेटर की जीतने वाली (Eliminator IPL 2021 Winner) टीमें भिड़ेंगी। क्वालिफायर-1 और क्वालिफायर-2 की जीतने वाली टीमों के बीच IPL 2021 का FINAL मुकाबला खेला जाएगा।

    ये है शेड्यूल आईपीएल 2021 प्लेऑफ 

    • IPL 2021 क्वालिफायर-1
    • दिल्ली कैपिटल्स’  बनाम ‘चेन्नई सुपर किंग्स’
    • (DC vs CSK)
    • 10 अक्टूबर 2021, शाम 7:30
    • मैदान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
    • IPL 2021 एलिमिनेटर
    • ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू’ बनाम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’
    • (RCB vs KKR)
    • 11 अक्टूबर 2021, शाम 7:30
    • मैदान: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम
    • IPL 2021 क्वालिफायर-2
    • ‘क्वालीफायर-1 के हारने वाली टीम’ बनाम ‘एलिमिनेटर जीतने वाली टीम’
    • 13 अक्टूबर 2021, शाम 7:30
    • मैदान: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम
    • IPL 2021 फाइनल
    • ‘क्वालीफायर-1 की विजेता टीम’ बनाम ‘क्वालिफायर-2 की विजेता टीम’
    • 15 अक्टूबर 2021, शाम 7:30
    • मैदान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम