Kolhapur Tuskers make Kedar Jadhav an icon player

Loading

पुणे : भारत के पूर्व वनडे विशेषज्ञ केदार जाधव (Kedar Jadhav) को कोल्हापुर टस्कर्स (Kolhapur Tuskers) ने 15 से 29 जून के बीच होने वाले महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL) के लिए अपना आइकन खिलाड़ी (Icon Player) नियुक्त किया है।

जाधव ने भारत की तरफ से 73 एक दिवसीय और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह आईपीएल में पांच फ्रेंचाइजी टीमों के सदस्य रह चुके हैं। वह 2018 में चैंपियन बनी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सदस्य भी थे।

कोल्हापुर फ्रेंचाइजी ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा,‘‘ जाधव का नेतृत्व कौशल और क्रिकेट का अपार अनुभव पूरे टूर्नामेंट में टीम का मार्गदर्शन करेगा।” इस बीच ऑल राउंडर नौशाद शेख एमपीएल में सर्वाधिक कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बने। कोल्हापुर फ्रेंचाइजी ने उन्हें छह लाख रुपए में खरीदा। (एजेंसी)