IPL 2021, KKR Vs DC Live Score | रोमांचक मैच में KKR ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया, 3 विकेट से जीता मैच | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटSeptember, 28 2021

रोमांचक मैच में KKR ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया, 3 विकेट से जीता मैच

ऑटो अपडेट
द्वारा- Kirtesh Dhoble
कंटेन्ट राइटर
19:01 PMSep 28, 2021

सुनील नरेन आउट

 सुनील नरेन हुए 21  रन बनाकर आउट, KKR का स्कोर: 122/6 (16.5 Over)

18:53 PMSep 28, 2021

16 वां ओवर समाप्त

16 वां ओवर समाप्त: सुनील नरेन की शानदार बैटिंग, एक ही ओवर में जड़ दिए 2 छक्के, KKR का स्कोर: 119/5

18:49 PMSep 28, 2021

दिनेश कार्तिक हुए आउट

दिनेश कार्तिक हुए 12  रन बनाकर आउट

18:35 PMSep 28, 2021

13 वां ओवर समाप्त

दिनेश कार्तिक और नितीश राना क्रीज पर मौजूद, KKR का स्कोर 76/4

18:31 PMSep 28, 2021

12 वां ओवर समाप्त

12 वां ओवर समाप्त: आश्विन की शानदार बोलिंग, कप्तान मॉर्गन को किया आउट, KKR का स्कोर 69/2 

18:30 PMSep 28, 2021

12 वां ओवर समाप्त

12 वां ओवर समाप्त: आश्विन की शानदार बोलिंग, कप्तान मॉर्गन को किया आउट, KKR का स्कोर 69/2 

18:27 PMSep 28, 2021

इयोन मॉर्गन हुए आउट

कप्तान इयोन मॉर्गन बिना खाता खोले लौटे पवेलियन, KKR का स्कोर 67/4(11.2 Over)

18:25 PMSep 28, 2021

शुभमन गिल हुए आउट

KKR को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल हुए 30 रन बनाकर आउट  , KKR का स्कोर 67/3 (11 Over)

18:19 PMSep 28, 2021

दसवां ओवर समाप्त

दसवां ओवर समाप्त: शुभमन गिल और नितीश राना ने संभाली पारी, KKR का स्कोर 67/2 (10 Over)

18:13 PMSep 28, 2021

नौवां ओवर समाप्त

नौवां ओवर समाप्त: शुभमन गिल और नितीश राना क्रीज पर मौजूद, KKR का स्कोर 62/2 (9 Over)

Load More

Loading

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) में आज यानी 28 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स(Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals) के बीच मुकाबला (KKR vs DC) होने वाला है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह मैच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 3:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानी तीन बजे होगा। 

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो आईपीएल में मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स ने 10 मैचों में आठ जीत दर्ज की है। साथ ही वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। जबकि कोलकाता की टीम ने 10 मैचों में सिर्फ चार जीत दर्ज की है। लेकिन अच्छे रन रेट के कारण वह अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। ऐसे में KKR की कोशिश रहेगी कि दिल्ली के खिलाफ मैच जीतकर अपनी स्थिति मजबूत कर सके।

केकेआर के संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) , आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।

दिल्ली कैपिटल्स के संभावित प्लेइंग इलेवन 

 पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, शिमरॉन हेटमायर, अवेश खान, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे।

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.