लखनऊ फ्रेंचाइजी ने विजय दहिया को सहायक कोच नियुक्त किया, अपने कार्यकाल में KKR को जीता चुके हैं दो बार ट्राफी

    Loading

    नई दिल्ली: पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज विजय दहिया (Vijay Dahiya) को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) से पहले बुधवार को लखनऊ फ्रेंचाइजी (Lucknow Team) का सहायक कोच नियुक्त किया गया। हरियाणा के रहने वाले 48 वर्षीय दहिया उत्तर प्रदेश टीम के मौजूदा कोच हैं। 

    उन्होंने इससे पहले दो बार आईपीएल जीतने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच के रूप में काम किया है। उन्होंने दिल्ली रणजी टीम को कोचिंग देने के अलावा दिल्ली कैपिटल्स में भी प्रतिभा तलाशने के लिये ‘टैलेंट स्काउट’ के रूप में काम किया है। 

    भारत की तरफ से दो टेस्ट और 19 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दहिया ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ काम करने का मौका से मिलने से मैं खुश और आभारी हूं।” लखनऊ टीम आरपीएसजी समूह का हिस्सा है। वह पहले ही एंडी फ्लावर को मुख्य कोच और गौतम गंभीर को मेंटर (मार्गदर्शक) के रूप में नियुक्त कर चुकी है। (एजेंसी)