mahendra-singh-dhoni-video-viral-on-social-media-shooting-at-ranchi-jsca-stadium-watch

अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

    Loading

    नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने आईपीएल (IPL 15) के 15 सीजन के लिए तैयारी शुरू कर दी है। धोनी फ़िलहाल रांची के जेएससीए स्टेडियम (Ranchi JSCA Stadium) में प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस दौरान एमएस धोनी ने टेनिस और निशानेबाजी में हाथ आजमाए। अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धोनी बल्ला छोड़ हाथों में बंदूक लिए नज़र आ रहे हैं  

    एमएस धोनी (MS Dhoni) चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान है। वहीं, वह इस सीजन में कुछ खास करना चाहते है, इसलिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। कुछ दिनों पहले उनकी नेट प्रैक्टिस करते हुए तस्वीरें वायरल हुई थी। वहीं, अब उनका शूटिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वह क्रिकेट के साथ निशानेबाजी में भी हाथ आजमा रहे हैं। इस वीडियो में धोनी जेएससीए स्टेडियम में शूटिंग करते नजर आ रहे हैं।

    बता दें कि, धोनी अक्सर अपने साथी खिलाड़ी और युवा खिलाडियों के साथ अपना अनुभव शेयर करते है। धोनी के नेतृत्व में सीएसके ने 4 बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया है।  

    ज्ञात हो कि, आईपीएल के 15 सीजन के लिए 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में मेगा ऑक्शन होने वाला है। वहीं, सीएसके ने अपने 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें धोनी भी शामिल हैं। महेंद्र सिंह धोनी को 12 करोड़ में रिटेन किया गया है, तो वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को 16 करोड़ रुपये में टीम के साथ बरकरार रखा गया है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है।