Marnus Labuschagne
Photo: Twitter@CricketAus

    Loading

    -विनय कुमार

    ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ (West Indies vs Australia 2nd Test Match, 2022) खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की अपनी बैटिंग में जबरदस्त बैटिंग की और 163 रन बनाए। उन्होंने 305 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों की मदद से 53.44 की औसत से कुल 163 रनों की पारी खेली। इस पारी के साथ वे अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले संयुक्त तौर पर दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वेस्ट इंडीज़ के खिलाड़ी इवरटेन वीक्स (Everton Weekes West Indies) की बराबरी की।

    गौरतलब है कि इवरटेन वीक्स (Everton Weekes West Indies) ने 74 साल पहले 1948 में 51 पारियों में 3000 रन के आंकड़े को छुआ था। यही नहीं, 

    ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन (Sir Don Bradman) ने सिर्फ 33 पारियों में ही इस आंकड़े को छुआ था। उन्होंने नवंबर 1928 में 3000 रन पूरे किए थे।

    गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड के मैदान में खेले जा रहे वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मार्नुस लाबुशेन टेस्ट करियर में 3000 रन पूरे करने से  153 रन दूर थे, और उन्होंने इस मैच की पहली पारी की बल्लेबाज़ी में 163 रन बनाए। 

    आपको याद दिला दें कि वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले मैच (West Indies vs Australia Perth 1st Test Match, 2022) की पहली पारी में मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने बेहतरीन डबल सेंचुरी ठोकी थी और उस मैच की दूसरी पारी में 104 रन बनाए थे।