MCA Postpones T20 Mumbai League Until Further Notice In Wake Of COVID-19 Crisis

सरकारी मशीनरी पर भार कम करने का यह हमारा तरीका है और हम यह सुनिश्चित भी करना चाहते हैं हर कोई सुरक्षित रहे।

    Loading

    मुंबई. मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने देश में कोविड-19 (Covid-19 Crisis) के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए अपने टी20 लीग (T20 Mumbai League) को स्थगित करने का फैसला किया है।

    एमसीए (MCA) ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘देश में कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए और सभी हितधारकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुंबई क्रिकेट संघ ने अपने टी20 लीग को आगामी नोटिस तक स्थगित करने का फैसला किया है।”

    टी20 मुंबई लीग संचालन परिषद के चेयरमैन मिलिंद नारवेकर ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि सरकारी तंत्र का कार्यभार कम करने के लिये यह फैसला किया गया।

    उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान स्थिति को देखते हुए (एमसीए) अध्यक्ष विजय पाटिल और चेयरमैन होने के नाते मैंने अगले नोटिस तक टी20 मुंबई लीग का आयोजन नहीं करने का फैसला किया। सरकारी मशीनरी पर भार कम करने का यह हमारा तरीका है और हम यह सुनिश्चित भी करना चाहते हैं हर कोई सुरक्षित रहे।”