टीम इंडिया के लिए मिताली राज ने साड़ी पहनकर खेला क्रिकेट, Video वायरल

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें मिताली साड़ी पहने क्रिकेट खेलते नजर आ रही हैं। उन्होंने यह वीडियो अपने इन्स्टाग्राम पर शेअर किया

Loading

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें मिताली साड़ी पहने क्रिकेट खेलते नजर आ रही हैं। उन्होंने यह वीडियो अपने इन्स्टाग्राम पर शेअर किया है।

मिताली राज ने एक प्रमोशनल वीडियो में साड़ी के साथ जूते पहने हुई हैं, साथ ही उन्होंने अपने माथे पर बिंदी भी लगाई है और क्रिकेट का हेलमेट पहनकर बल्लेबाजी करते नजर आ रही है। मिताली राज के इस वीडियो के बाद ट्विटर पर #MithaliPlaysCricketInSaree ट्रेंड करने लगा है। बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में जगह बना ली है। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप  फाइनल मैच इंटरनेशनल विमेंस डे (8 मार्च) के दिन ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।
 
मिताली राज ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, "एक भारतीय होने के नाते मैँ उत्साहित हूं कि, भारतीय महिला टीम ने फाइनल में जगह बना ली हैं, वहीं क्रिकेटर होने के नाते मैं इंग्लैंड महिला क्रिकेटरों का दर्द महसूस कर सकती हूं। मैं कभी भी अपनी टीम और खुद को ऐसी परिस्थिति में देखना पसंद नहीं करूंगी। लड़कियों आपकों बधाई हो, यह बहुत बड़ी बात है।" बता दें कि मिताली ने यह ट्वीट सेमीफाइनल के बारिश में मैच के धुल जाने के बाद किया है। विदित हो कि भारत की सबसे सफल महिला क्रिकेटर मिताली राज टी20 इंटरनेशनल फॉरमैट से संन्यास ले चुकी हैं।
 
जानकारी हो कि बारिश के चलते पहला सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला नहीं जा सका। भारतीय टीम ने प्वॉइंट्स के आधार पर फाइनल में जगह बना ली। भारतीय टीम के लीग राउंड में आठ प्वॉइंट्स थे, जबकि इंग्लैंड टीम के लीग राउंड में 6 प्वॉइंट्स थे।