Put an end to this scary dressing room environment, says Mohammad Amir
File Photo

    Loading

    – विनय कुमार

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) संन्यास तोड़कर वापस लौटना चाहते हैं। ख़बर है कि आगामी कुछेक महीनों में पाकिस्तान के पूर्व लेफ्ट आर्म फास्ट बोलर मोहम्मद आमिर संन्यास तोड़कर एक बार फिर देश की टीम में शामिल हो सकते हैं। 

    इस मामले पर मोहम्मद आमिर ने कहा कि ऐसी कोई जल्दबाजी नहीं है। लेकिन, भगवान की मर्जी हुई, तो खेलने के लिए वो तैयार हैं। 

    गौरतलब है कि मोहम्मद आमिर ने करें 2 साल पहले तब के पाकिस्तानी टीम के हेड कोच मिस्बाह-उल-हक (Misbah ul Haq) और बोलिंग कोच वकार यूनुस (Waqar Yunis) के खिलाफ भेदभाव का आरोप लगाया था और संन्यास की घोषणा कर दी थी। भेदभाव के आरोप उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के तब के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) पर भी लगाया था।

    बहरहाल, बोर्ड के अध्यक्ष बदलने के बाद मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटने के संकेत दिए हैं। उन्होंने नेशनल हाई-परफॉरमेंस सेंटर में प्रैक्टिस भी किया। फिलहाल वे ‘बांग्लादेश प्रीमियर लीग’ की तैयारी कर रहे हैं।