mohsin-khan-gets-emotional-after-helping-lsg-win-in-last-over-against-mumbai indians

Loading

लखनऊ: आईपीएल के 16वें सीजन (IPL 16) में मंगलवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच रोमांचक मैच खेला गया। यह मैच लखनऊ ने जीतकर मुंबई का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना तोड़ दिया। इस मैच के हीरो रहे लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan)। मोहसिन खान ने आखिरी ओवर में मुंबई के बल्लेबाजों को 11 रन नहीं बनाने दिए। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 178 रन बनाए। इस लक्ष्य को मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज हासिल नहीं कर पाए। मैच जीतने के बाद मोहसिन खान (Mohsin Khan) काफी खुश नजर आए। 

मंगलवार को मुंबई के खिलाफ आखिरी ओवर करना मोहसिन खान (Mohsin Khan) के लिए आसान नहीं था। उन्होंने मैच के बाद बताया कि,  ‘आज ही मेरे पिता अस्पताल से घर आए। पिछले 10 दिन से वह आईसीयू में थे। मेरे लिए वह वक्त काफी मुश्किल भरा रहा है लेकिन अब ठीक है और घर आ गए हैं। ये मैंने उनके लिए किया है। मुझे उम्मीद है कि वह आज के मैच को देखें होंगे।’

मोहसिन ने कहा, ‘आखिरी ओवर के लिए मेरा प्लान यह था कि मैं जो प्रैक्टिस में करता हूं वही चीज यहां करूं। क्रुणाल ने भी मुझसे यही कहा। मैंने रनअप कोई बदलाव नहीं किया। आखिरी ओवर में मैं खुद शांत रखने का काम किया और स्कोरबोर्ड की तरफ मैंने बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया। मैं बस यह सोच रहा था कि मुझे 6 गेंद किसी भी तरह से अच्छे से निकालना है।’

उन्होंने कहा, ‘जैसे ही विकेट ग्रिप कर रहा था तो मैंने दो गेंद स्लोअर डाली। हालांकि इसके बाद मैंने यॉर्कर डालने का प्रयास किया और उसमें मैं सफल भी रहा। आखिरी ओवर इसलिए भी मेरे लिए कठिन नहीं था बल्कि मैं चोट के कारण एक साल बाद वापसी किया। ये एक साल मेरे लिए काफी मुश्किल भरा रहा।’

मोहसिन (Mohsin Khan) ने कहा, ‘मैं टीम और सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे मौका दिया जबकि पिछले मैच में मैं अच्छा नहीं कर पाया था। गौतम गंभीर और विजय दहिया सर को बहुत-बहुत शुक्रिया।’

मैच की बात करें तो, मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला गलत साबित हुआ। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। जिसका जवाब मैदान पर उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। लेकिन, मैच खत्म होने तक खेल बदल गया और रोहित शर्मा एंड कंपनी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा।