nz-vs-ban-1st-test-watch-1st-test-hundred-of-year-2022-devon-conway

उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 75 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 50 की औसत से रन बनाए हैं।

    Loading

    माउंट मोनगानुई (न्यूजीलैंड), न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (New Zealand Vs Bangladesh) के खिलाफ पहला क्रिकेट टेस्ट मैच शुरू है। इस मैच में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे (Devon Conway) ने शानदार शतकीय पारी खेलकर नया कारनामा कर दिखाया है। इसके साथ ही कॉनवे टेस्ट करियर के पहले 7 टेस्ट मैचों में 4 बार हाफ सेंचुरी से ज्यादा का स्कोर करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।  

    बता दें कि, कॉनवे (Devon Conway) ने 2021 में 29 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और अपनी पहली ही टेस्ट पारी में दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने इसके बाद तीनों प्रारूपों में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। चार टेस्ट के भीतर ही कॉनवे के नाम एक दोहरा शतक, एक शतक और दो अर्धशतक से 83 की औसत से 501 रन दर्ज थे। 

    उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 75 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 50 की औसत से रन बनाए हैं। नवंबर में टी20 विश्व कप के दौरान हाथ में फ्रैक्चर के कारण क्रिकेट से दूर हुए कॉनवे ने वापसी करते हुए एक बार फिर छाप छोड़ी।

    बता दें कि, बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में शतकीय पारी खेलकर कॉनवे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज किया है। इस विस्फोटक पारी के साथ कॉनवे विदेश में खेली अपनी पहली पारी में शतक और अपने घर में खेली पहली पारी में शतक जमाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं।  

    डेवॉन कॉनवे (Devon Conway) साल 2022 में पहला शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ कॉनवे ने 227 गेंद में 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से 122 रन की पारी खेली।  

    न्यूजीलैंड : टॉम लॉथम (कप्तान), विल यंग, डेवॉन कॉनवे, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, काइल जैमिसन, टिम साउदी, नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट। 

    बांग्लादेश : शादमान इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन, मोमिनुल हक (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), यासिर अली, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन और नरुल हसन।