nz-vs-ire-odi-35-year-old-martin-guptill-18th-century-sunil-gavaskar-most-runs-record-break
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) पूर्व भारतीय कप्तान और दुनिया के महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का रिकॉर्ड बहुत जल्द तोड़ सकते हैं। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज ने 35 साल की उम्र 18वीं वनडे सेंचुरी ठोकी। उनकी इस सेंचुरी की मदद से न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की ODI Series (NZ vs IRE ODI Series, 2022) की सीरीज के आखिरी मैच में आयरलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेटबके नुकसान पर  360 रनों का विराट स्कोर बनता और जीत के लिए 361 रनों का टारगेट दिया। मार्टिन ने 126 गेंदों का सामना करते हुए 15 जानदार चौके और 2 शानदार छक्के की मदद से 115 रन बनाए। उनके अलावा हेनरी निकोल्स (Henry Nichols) ने 79 रनों की पारी खेली। निकोल्स के बल्ले ने 54 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 79 रन बनाए। 

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास बताता है कि मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में के 12977 रन बना लिए हैं। वे न्यूजीलैंड के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। रिकॉर्ड्स बताते हैं कि मार्टिन भारत के महान बल्लेवज  रहे सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के रिकॉर्ड के 13214 रन के कीर्तिमान से केवल 237 रन पीछे हैं। गावस्कर ने अपने करियर में कुल खेले टेस्ट मैचों में 10122 और वनडे मैचों में 3092 रन बनाए थे। मार्टिन गप्टिल का साल 2022 में अब तक खेले 5 वनडे मैचों में यह दूसरी सेंचुरी है। अगर इसी रफ्तार से उनका बल्ला चला तो बहुत जल्द वे सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड से आगे निकल जाएंगे।

    रिकॉर्ड्स बताते हैं कि मार्टिन गप्टिल ने अब तक खेले 47 टेस्ट और 192 वनडे इंटरनेशनल और 112 T20I खेले हैं। जिसमें उन्होंने टेस्ट में 2586, वनडे में 7207 और T20I में 3299 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि T20I Cricket में इस समय टॉप पर 3379 रनों के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain Team India) टॉप पर हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) 3308 रनों के साथ दूसरे और मार्टिन गुप्टिल 3299 रनों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। मार्टिन गप्टिल के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 3, ODI में 18 और T20I में 2 सेंचुरी निकली हैं।