
विनय कुमार
नई दिल्लीः मोहाली (Mohali) के मैदान में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया और मोहाली में बीते 27 साल से लगे हार के ग्रहण को समाप्त किया। भारत ने 27 साल बाद इस मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में जीत हासिल की है। इस मैच में भारत के खतरनाक फ़ास्ट बोलर मोहम्मद शमी ने 10 ओवर के अपने स्पेल में 1 मेडेन के साथ 51 रन देकर कुल 5 विकेट चटकाए और इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक नया इतिहास रच गए।
Mohammed Shami has made a strong case for his inclusion in India’s starting XI for #CWC23 💥#INDvAUS pic.twitter.com/u1kAPL54kN
— ICC (@ICC) September 22, 2023
16 साल बाद भारत के मैदान में किसी भारतीय तेज़ गेंदबाज ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 विकेट्स हॉल (Five Wickets Haul) लिया है। वनडे क्रिकेट का इतिहास बताता है कि आज से करीब 16 साल पहले भारतीय टीम के पूर्व फास्ट बोलर ज़हीर ख़ान (Zaheer Khan Five Wickets Haul in Indian Ground) ने गोवा में फाइव विकेट्स हॉल लिया था। 14 फरवरी 2007 को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में जहीर खान ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। उस मैच में उन्हें Player of The Match से भी नवाजा गया था।
रिकॉर्ड्स बताते हैं कि भारत के मैदान में पहली बार किसी भारतीय तेज़ गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ वनडे क्रिकेट में फाइव विकेट्स हॉल हासिल किया है। हालांकि, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कपिल देव और अजीत आगरकर ने भी वनडे क्रिकेट में फाइव विकेट्स हॉल हासिल की थी, लेकिन भारत के मैदानों में नहीं, बल्कि विदेश में खेले गए मुकाबलों में।
Australia के खिलाफ़ ODI में Five Wickets Haul लेने वाले भारतीय तेज़ गेंदबाज
1. 1983 : कपिल देव, 43 रन देकर 5 विकेट, नॉटिंघम के मैदान में
2. 2004 : अजित आगरकर, 42 रन देकर 6 विकेट चटकाए, मेलबर्न के मैदान में
3. 2023 : मोहम्मद शमी, 51 रन देकर 5 विकेट, मोहाली, भारत के मैदान में