ODI World Cup 2023 IND vs AUS ODI Series Top 5 run makers

Loading

विनय कुमार

नई दिल्लीः IND vs AUS ODI Series, 2023 में 2 मैच खेले जा चुके हैं। दोनों ही मैचों में केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ ऐतिहासिक जीत हासिल की। मोहाली में 22 सितंबर को खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल की। और, 24 सितंबर, बीते रविवार इंदौर के होलकर स्टेडियम (Indore Holkar Stadium) में खेले गए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 399 तो बनाया ही, उसे 99 रनों के भारी अंतर से धूल भी चटाई। 

अब तक खेले गए दो मैचों में सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने बल्लातोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए सीरीज में सबसे ज्यादा 178* रन बनाए हैं। 

अभी सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच बाकी है, जो 27 सितंबर, बुधवार को राजकोट में खेला जाना है। अगर, उसमें भी सलामी बल्लेबाज़ शुभमन के बल्ले को ऑस्ट्रेलिया गेंदें सलाम ठोक गईं, तो इस सीरीज में उनका निजी स्कोर और आगे चले जाएगा।

गौरतलब है कि IND vs AUS ODI Series, September 2023 से ठीक पहले ACC ODI Asia Cup, 2023 में सबसे ज्यादा रन (302 रन) शुभमन गिल ने बनाए थे। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताज़ा सीरीज में फिलहाल वे ही टॉप पर हैं। इस वनडे सीरीज में वनडे क्रिकेट में फ्लॉप साबित हो रहे T20 Cricket के धमाकेदार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी लगातार दूसरी शानदार 50+ ठोकी और अपने आलोचकों को ठंडा कर दिया। 

आइए जानें India vs Australia ODI Series, 2023 में अब तक के सबसे बड़े 5 रनबाजों के नाम और उनके निजी स्कोर-

 

1 . शुभमन गिल (Shubman Gill) : 178 रन 

पहला मैच : 63 गेंदों में 74 रन

6 चौके और 2 छक्के

दूसरे मैच में : 97 गेंदों में 104 रन

6 चौके और 4 छक्के

 

2. सूर्यकुमार यादव( Suryakumar Yadav) : 122 रन 

पहला मैच : 49 गेंदों में 50 रन

5 छक्के और 1 चौका

दूसरा मैच : 37 गेंदों में 72* रन (नाबाद)

6 चौके और 6 छक्के

 

3. केएल राहुल (KL Rahul) : 110 रन 

पहला मैच : 63 गेंदों में 58 रन।

4 चौके 1 छक्का

दूसरे मैच में : 38 गेंदों में 52 रन

3 चौके और 3 छक्के

 

4. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) : 108 रन 

पहले मैच में : 8 गेंदों में 3 रन

दूसरे मैच में : 90 गेंदों में 105

11 चौके और 3 छक्के 

 

5. डेविड वॉर्नर (David Warner) : 105 रन

पहला मैच : 53 गेंदों में 52 रन।

6 चौके और 2 छक्के

दूसरे मैच में : 39 गेंदों में 53 रन

7 चौके और 1 छक्का