ODI World Cup 2023 PCB Statement on India

Loading

विनय कुमार

नई दिल्लीः ICC ODI World Cup, 2023 गुरूवार, 5 अक्टूबर से भारत की मेज़बानी में भारत की सरजमीं पर आरंभ हो रहा है। इस टूर्नामेंट में क्रिकेटप्रेमियों को हमेशा की तरह उन दो टीमों के बीच सबसे रोमांचक और इलेक्ट्रिफाइंग मुकाबले का इंतजार है, जिनके मैदान में उतरते ही जोश और जुनून का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच इस ताज़ा वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को वही भिड़ंत होगी। 

चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान को कई बार दुश्मन देशों की टीमों की भिड़ंत भी कहा जाता है। लेकिन, किसी भी देश के क्रिकेट बोर्ड की तरफ से यदि ऐसे कोई बयान आ जाएं, तो बड़ी आपत्तिजनक बात है।

गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट के लिए जब पाकिस्तानी टीम भारत के हैदराबाद (Hyderabad) में लैंड की, तब उनका भारत की तरफ से जैसा स्वागत किया, उससे पाकिस्तानी टीम ही नहीं, बल्कि समूची दुनिया देखती रह गई। लेकिन, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ जका अशरफ (Muhammad Zaka Ashraf) का बयान चर्चों में रहा। जिसमें उन्होंने भारत को ‘दुश्मन मुल्क’ (Enemy Nation) कहा था। अब उस  आपत्तिजनक कॉमेंट के लिए PCB ने सरेआम माफ़ी मांगी है।

खबरों के अनुसार, PCB ने अपने ताजा स्टेटमेंट (Statement) में कहा है कि भारत में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का शानदार स्वागत यह साबित करता है कि दोनों देशों के लोगों में एक-दूसरे देश के प्लेयर्स के लिए खूब मोहब्बत है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup, 2023 में हिस्सा लेने के लिए बुधवार, 27 सितंबर को हैदराबाद पहुंची, जहां हवाईअड्डे पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का शानदार स्वागत हुआ।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने देश के खिलाड़ियों को मिले बेहतरीन स्वागत और दिए गए प्यार की जमकर तारीफ़ की है। Pakistan Cricket Board ने अपने ताज़ा स्टेटमेंट में कहा, “PCB Management Committee के चीफ़ जका अशरफ ने कहा है कि ICC ODI World Cup, 2023 के लिए भारत में Pakistan Men’s Cricket Team का शानदार स्वागत साबित करता है कि दोनों देशों के लोगों में एक-दूसरे के खिलाड़ियों के लिए कितनी मोहब्बत है।”

PCB ने अपने इस ताज़ा स्टेटमेंट में आगे कहा कि यह मोहब्बत पाकिस्तानी टीम के लिए हैदराबाद एयरपोर्ट (Hyderabad Airport) पर आयोजित वेलकम सेरेमनी से साफ़ हो गया। जका अशरफ ने निजी तौर पर ऐसी आव-भगत के लिए भारत को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि जब भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर उतरे हैं, तब दो चिरप्रतिद्वंद्वी के तौर पर होते हैं। दुश्मन की तरह कतई नहीं। PCB ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच क्रिकेट को लेकर हमेशा से समूची दुनिया की नज़र रहती है, यही वजह है कि दूसरे गेम्स की तुलना में ज्यादा अहमियत हो जाती है।

पाकिस्तान के खिलाड़ी अपने आगमन पर भारत में मिले गर्मजोशी वाले स्वागत से अभिभूत हो गए थे। जिसकी मिसालें सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल भी हुए।