
विनय कुमार
नई दिल्लीः वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में सबसे ज्यादा सेंचुरी के मामले में सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) (49) के बाद 47 सेंचुरी के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे नंबर पर हैं। अगर इस ताज़ा वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) में उनके बल्ले से 3 सेंचुरी निकल गई, तो वे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़ बन जाएंगे। लेकिन, जब हम विराट कोहली के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल (Semifinals) मुकाबले में प्रदर्शन की बात करें, तो बहुत बढ़िया नहीं कह सकते।
ODI World Cup के रिकॉर्ड्स बताते हैं विराट कोहली ने ICC ODI World Cup के 3 सेमीफाइनल मैच खेले हैं। जिसमें उनका प्रदर्शन बड़ा खराब रहा है। उन्होंने कुल मिलाकर सिर्फ 11 रन ही बनाए हैं। ICC ODI World Cup, 2011 Semifinal Match में India vs Pakistan मुकाबले में विराट कोहली ने सिर्फ 9 रन बनाए थे। हालांकि, उस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से धूल चटाई थी। सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ने 85 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। विराट कोहली चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे।
उसके बाद ICC ODI World Cup, 2015 सेमीफाइनल खेली। वह विराट कोहली का वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में दूसरा मौका था। 2015 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम (India vs Australia ODI World Cup, 2015 Semifinal) आमने-सामने थीं। टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) थे। सिडनी के मैदान में टीम इंडिया को उस मुकाबले में 95 रनों से हार मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 328 रन बनाए थे और भारत को जीत के लिए 329 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाज़ी और कसी हुई फील्डिंग के सामने टीम इंडिया ज़्यादा देर टिक नहीं सकी और समूची टीम 46.5 ओवर में 233 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
उस सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली 1 रन पर चलता कर दिए गए थे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 65 रन टीम के कप्तान एमएस धोनी ने बनाए थे।
अब याद दिलाएं आपको ICC ODI World Cup, 2019 Semifinal India vs New Zealand के बीच हुए मुकाबले की। इस वर्ल्ड कप में टीम की कमान विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथ थी। इस सेमीफाइनल में भी टीम इंडिया को शिकस्त झेलनी पड़ी। ने सेमीफाइनल न्यूजीलैंड से 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि ICC ODI World Cup, 2019 Semifinal India vs New Zealand मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 239 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 240 रनों का टारगेट दिया था। मैच में बारिश ने भी खलल डाला था। मैच रिजर्व डे खेला गया था। टारगेट को चेज़ करने उतरी टीम इंडिया 49.3 ओवर में 221 रन पर ऑल आउट हो गई और हार गई। इस मैच में टीम इंडिया के 3 महारथी केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली 1-1 रन पर ही पवेलियन लौटा दिए गए थे।
बहरहाल, जरूरी नहीं कि अबकी बार भी विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक हो। अगर, भारत सेमीफाइनल तक पहुंची और विराट कोहली का बल्ला बोल गया, तो पिछले वर्ल्ड कप के सभी सेमीफाइनल के प्रदर्शन धूमिल पड़ जाएंगे।