No Ranji Trophy for the first time in 87 years, players face a setback
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    एक टीम को छोड़ ‘रणजी ट्रॉफी 2021-22’ (Ranji Trophy 2021-22) के क्वार्टर फाइनल की टीमों के नाम फाइनल हो चुके हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens Stadium Kolkata) में 12 से 16 मार्च तक झारखंड और नगालैंड के बीच (Jharkhand vs Nagaland Pre-Quarterfinal) खेले जाने वाले प्री क्वार्टर फाइनल से अंतिम-8 की अंतिम टीम का नाम फाइनल होगा। ताज़ा सीजन की रणजी ट्रॉफी में अब तक खेले गए मैचों के रिकॉर्ड्स पर अगर हम गौर करें तो सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीमों की लिस्ट में इस ताज़ा सीजन के क्वार्टर फाइनल में कदम रखने वाली केवल एक टीम शामिल है।

    इस मामले में बिहार टॉप पर है। बल्लेबाज़ी में सबसे बड़ी साझेदारी के मामले में भी बिहार टॉप पर है। हालांकि, बिहार की टीम क्वार्टर फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर जा चुकी है। आपको याद दिला दें कि, Ranji Trophy 2021-22 में ग्रुप स्टेज में 57 मुकाबले हुए। इस दरम्यान एक मैच में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बिहार के नाम हुआ।

    बिहार की टीम ने 17 फरवरी 2022 को मिजोरम के खिलाफ (Mizoram vs Bihar Ranji Trophy 2021-22) मैच में 159.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 686 रन बनाकर अपनी पारी डिक्लेयर की थी। टूर्नामेंट के इस ताज़ा सीजन में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर यही है। दूसरे पायदान पर सिक्किम है। सिक्किम की टीम ने 24 फरवरी 2022 को बिहार के खिलाफ (Bihar vs Sikkim) खेले अपने मुकाबले में 168 ओवर में 8 विकेट खो कर 673 रन बनाकर पारी डिक्लेयर की थी। ये दोनों ही ऐतिहासिक मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए थे।

    सबसे ज्यादा स्कोर करने के मामले में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) तीसरे, विदर्भ चौथे (Vidarbha) और हरियाणा पांचवें (Haryana) पायदान पर हैं। मध्यप्रदेश ने 3 मार्च 2022 को केरल के खिलाफ (Kerala vs Madhya Pradesh) खेले मुकाबले में 204.3 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 585 रन बनाकर पारी डिक्लेयर की थी। विदर्भ ने 24 फरवरी 2022 को महाराष्ट्र के खिलाफ (Maharashtra vs Vidarbha) मुकाबले में 166 ओवर में 5 विकेट पर 570 रन बनाकर पारी डिक्लेयर की थी। हरियाणा ने 17 फरवरी 2022 को त्रिपुरा के खिलाफ (Haryana vs Tripura) खेले गए मुकाबले में 155.3 ओवर में 556 रन बनाए थे।

    रणजी ट्रॉफी 2021-22 की सबसे बड़ी साझेदारी की बात जाए तो यह रिकॉर्ड बिहार के सकीबुल गनी और बाबुल कुमार (Sakibul Gani and Babul Kumar Ranji Trophy 2021-22) के नाम है। सकीबुल और बाबुल ने 17 फरवरी 2022 को मिजोरम के खिलाफ (Mizoram vs Bihar) खेले गए मुकाबले में चौथे विकेट के लिए 538 रनों की पार्टनरशिप की थी। इस मामले में दूसरे पायदान पर विदर्भ के गणेश सतीश और अक्षय वाडकर (Ganesh Satish and Akshay Wadekar) हैं।

    गणेश सतीश (Ganesh Satish) और अक्षय वाडकर (Akshay Wadkar) ने 24 फरवरी 2022 को महाराष्ट्र के खिलाफ (Maharashtra vs Vidarbha Ranji Trophy 2021-22) खेले गए मुकाबले में चौथे विकेट के लिए 288 रनों की शानदार पार्टनरशिप की थी। इस ताज़ा सीज़न में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का कीर्तिमान अब तक दिल्ली के यश ढुल और ध्रुव शोरे (Yash Dhull and Druv Shoray) के नाम दर्ज़ है। इन दोनों की जोड़ी ने 3 मार्च 2022 को छत्तीसगढ़ के खिलाफ ( Chhattisgarh vs Delhi) खेले गए मुकाबले में पहले विकेट के लिए 246 रनों की पार्टनरशिप की थी।