
-विनय कुमार
इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का रावलपिंडी में खेला गया पहला मैच (Pakistan vs England 1st Test Match, Rawalpindi, 2022) इंग्लैंड ने 74 रनों से जीता था। जिसके बाद अब दूसरा मैच 9 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच मुल्तान में (PAK vs ENG 2nd Test Match, Multan, 2022) खेला जाएगा। इस मैच से ठीक पहले इंग्लैंड की टीम मुल्तान के जिस होटल में ठहरी है, उसके नजदीक गोलियां चलीं।
गौरतलब है कि इंग्लैंड 17 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान के दौरे पर है। आतंकवादी गतिविधियों के मद्देनजर दुनिया के कई देशों ने बीते कई सालों से पाकिस्तान के दौरे से तौबा किया हुआ है। आपको याद दिला दें कि कुछ साल पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद दुनिया के ज्यादातर देश पाकिस्तान जाना बांध कर चुके हैं। ख़बर के मुताबिक, आज गुरूवार इंग्लैंड की टीम जिस होटल में ठहरी है, उसके बेहद करीब गैंगवार हुआ, गोलियां चलीं।
खबरों के अनुसार, इस गंगवार में चली गोलियों की घटना से इंग्लैंड की टीम के सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि यह गोलीबारी होटल से सिर्फ़ 1 किलोमीटर की दूसरी पर हुआ। पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई है।
लेकिन, इस घटना का सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के शेड्यूल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। तीसरा मैच 17 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच कराची में होगा।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर द्विपक्षीय सीरीज खेलने आई थी, लेकिन उल्टे पैर बिना कोई मैच खेले अपने देश लौट गई थी। आपको याद दिला दें कि उस दौरान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को ईमेल में धमकी दी गई थी। जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम वापस लौटना बेहतर समझा था। वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान की इमेज पर बहुत बड़ा धब्बा लगा था। अब इस ताज़ा घटना में भले इंग्लैंड के खिलाड़ी सभी सुरक्षित हैं, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि ECB (England and Wales Cricket Board) इस मामले को गंभीरता से लेगा।