pakistan-cricket-board-chairman-ramiz-raja-to-start-indian premier league-auction-model-in-pakistan-super-league

पीसीबी के चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) ने आईपीएल के खिलाफ बयान दिया है।

    Loading

    नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) को लेकर कई लोग उत्सुक रहते है। दर्शकों के अलावा खिलाड़ी भी आईपीएल (IPL) का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते है। आईपीएल की वजह से रातो-रात खिलाड़ियों की तक़दीर बदल जाती है। आईपीएल में पूरी दुनिया के क्रिकेटर अपना टेलेंट दिखा सकते है। लेकिन, अब उसी आईपीएल को पीसीबी (Pakistan Cricket-board) के चीफ रमीज राजा (Chairman Ramiz Raja) ने चुनौती दी है। 

    पीसीबी के चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) ने आईपीएल के खिलाफ बयान दिया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि, यदि पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) ऑक्शन मॉडल में उतर गया तो फिर कोई भी आईपीएल (IPL) नहीं खेलेगा। अब सोशल मीडिया पर रमीज राजा के इस बयान का काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। 

    रमीज राजा (Ramiz Raja) ने क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए कहा, ‘अब पीएसएल (Pakistan Super League) को ऑक्शन मॉडल में जाने की जरूरत है। मैं अगले साल से ऑक्शन मॉडल में जाना चाहता हूं। हम इस मुद्दे पर फ्रेंचाइजी मालिकों से बात करेंगे।’ 

    रमीज राजा (Ramiz Raja) ने आगे कहा,‘ये पूरा पैसे का खेल है। जब पाकिस्तान में क्रिकेट की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा तब पाकिस्तान की इज्जत भी बढ़ेगी। इसलिए हमें पीसील को ऑक्शन मॉडल उतारना होगा। हम अगर पीएसएल को ऑक्शन मॉडल में ले जाएंगे तो फ्रेंचाइजियों की कमाई बढ़ेगी और फिर देखेंगे कि कौन पीएसएल की जगह आईपीएल में खेलता है।’

    रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा कि, वह पीएसएल का आयोजन पूरे पाकिस्तान में करना चाहते हैं। पीएसएल का पिछला सीजन पाकिस्तान की सिर्फ दो ही जगहों पर हुआ। लेकिन अगले सीजन में ये पूरे पाकिस्तान में आयोजित हो सकता है। रमीज राजा ने कहा, ‘हम पीएसएल का कद बढ़ाने की कोशिश करेंगे। वहीं, हम अगले साल घरेलू मैदान और विरोधी के मैदान की तरह पीएसएल का आयोजन करना चाहते हैं।’

    बता दें कि, फ़िलहाल आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। पीएसएल की ब्रांड वैल्यू फिलहाल 330 मिलियन डॉलर है। वहीं दूसरी तरफ आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 4.7 बिलियन डॉलर है।