pakistan-fast-bowler-shahzad-azam-rana-passed-away-due-to-cardiac-arrest

    Loading

    नयी दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शहजाद आजम राणा (Shahzad Azam Rana Death) का निधन हो गया है। शहजाद ने 36 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। मिली खबर के अनुसार, शहजाद को दिल का दौरा पड़ा था। जिस वजह से उनकी मौत हो गई। इतनी कम उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका परिवार और दोस्त हैरान हैं।

    शहजाद आजम राणा सियालकोट के थे। वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे। शहजाद ने पाकिस्तान में 95 फर्स्ट क्लास मैच खेले। साथ ही उन्होंने 58 लिस्ट ए और 29 टी20 मैच भी खेले। 

    शहजाद आजम राणा (Shahzad Azam Rana) के करियर की बात करें तो, उन्होंने 496 विकेट हासिल किए। फर्स्ट क्लास में उनके नाम 388 विकेट थे। वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 81 और टी20 क्रिकेट में 27 विकेट झटके। बता दें कि, शहजाद ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथ भी क्रिकेट खेला था। 

    साल 2018 में शहजाद आजम ने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए मैच खेला था। आखिरी मैच में उन्होंने 5 विकेट हासिल लिए थे। वहीं, उन्होंने आखिरी टी20 मैच साल 2020 में खेला था।