pakistan-former-captain-saeed-anwar-said-south-africa-cricketer-hashim-amla-converted-hindu-to-islam-video

    Loading

    नयी दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सईद अनवर (Saeed Anwar) ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका (South Africa) के क्रिकेटर हाशिम अमला (Hashim Amla) को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने हाशिम अमला पर हिंदुओं को मुसलमान बनाने का दावा किया है। 

    हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर सईद अनवर (Saeed Anwar) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह एक इवेंट का वीडियो है। इस वीडियो में सईद अनवर, अमला के खेल की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, साउथ अफ़्रीकी खिलाड़ी की तारीफ करते- करते उन्होंने अमला को लेकर बड़ा खुलासा किया। 

    सईद अनवर (Saeed Anwar) ने कहा कि, ‘वर्ल्ड कप में काफी लोग इस्लाम कबूल कर रहे हैं। अल्लाह ने वर्ल्ड कप को एक जरिया बनाया है। हाशिम अमला जबरदस्त क्रिकेटर हैं। उन्होंने कितने लोगों को कलमा पढ़ाया। एक हिंदू परिवार पूरा मुसलमान हो गया। मोहम्मद यूसुफ काफी लोगों का जरिया बने।’

    पाकिस्तान की तरफ से 55 टेस्ट मैच में 4 हजार 52 रन, 247 वनडे में 8 हजार 824 रन बना चुके सईद अनवर के इस खुलासे के बाद बवाल मच गया है। सईद अनवर अपने इस बयान पर काफी ट्रोल भी हो रहे हैं। 

    हाशिम अमला के दादा 1927 में सूरत से साउथ अफ्रीका चले गए थे। अमला ने 2004 से 2019 के बीच 124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 टी20 मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया। उनके नाम 9 हजार 282 टेस्ट रन, 8113 वनडे रन और 1277 टी20 रन है। अमला के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2 हजार, 3 हजार, 4 हजार, 5 हजार, 6 हजार और 7 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड है। वो सबसे तेज 10 वनडे शतक जड़ने वाले क्रिकेटर भी हैं। उन्होंने जून 2014 से जनवरी 2016 के बीच साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम की कप्तानी भी की थी।

    इसके अलावा अमला आईपीएल भी खेल चुके हैं। 2017 में तो उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब अब पंजाब किंग्स की तरफ से 2 शतक जड़े थे। वहीं, 8 अगस्त 2019 में अमला ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।