Pakistan grinds to 136-2 against Australia in 3rd test match

पाकिस्तान को दिन के बाकी बचे 57 ओवरों में जीत के लिये 215 रन बनाने होंगे।

    Loading

    लाहौर, पाकिस्तान (Pakistan) ने 351 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें और अंतिम दिन शुक्रवार को यहां लंच तक दो विकेट पर 136 रन बनाये। पाकिस्तान को दिन के बाकी बचे 57 ओवरों में जीत के लिये 215 रन बनाने होंगे।

    आस्ट्रेलिया (Australia) ने मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 227 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। लंच के समय सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक 66 और कप्तान बाबर आजम 19 रन पर खेल रहे थे। पाकिस्तान ने सुबह बिना किसी नुकसान के 73 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसने अब्दुल्ला शफीक (27) का विकेट जल्दी गंवा दिया जो अपने कल के स्कोर कोई रन नहीं जोड़ पाये।

    अजहर अली (17) विवादास्पद तरीके से आउट हुए। मैदानी अंपायर ने नाथन लियोन की गेंद पर स्टीवन स्मिथ के हाथों कैच की अपील ठुकरा दी थी। आस्ट्रेलिया ने डीआरएस लिया और टीवी अंपायर आसिफ याकूब ने कई रीप्ले देखने के बाद मैदानी अंपायर का फैसला पलट दिया था। (एजेंसी)