pakistan-vs-australia-shoaib-akhtar-criticizes-karachi-pitch-and-pcb-praises-babar-azam-and-rizwan

शोएब अख़्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है।

    Loading

    नई दिल्ली, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia Test Series) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू है, इस सीरीज के दूसरे मैच की काफी चर्चा हो रही है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया दूसरा मैच ड्रॉ रहा। लेकिन, इस मैच में पाकिस्तान (Pakistan) के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और बाबर आजम (Babar Azam) की शानदार पारियों की काफी चर्चा हो रही है। 

    कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की 196 रनों की पारी की वजह से पाकिस्तान दूसरा मैच ड्रॉ करने में कामयाब रहा। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस टीम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भी बाबर आजम की काफी तारीफ की। लेकिन उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उसके चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) की जमकर क्लास लगाई है।

    कराची (Karachi) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों ने जमकर रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे। वहीं पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 443 रन बनाए थे। इस बारे में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का मानना है कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐसी पिच बनाई जिस पर काफी रन बने पर इसका कोई परिणाम नहीं आया। 

    मैच खत्म होने के बाद शोएब अख़्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बाबर आजम और पूरी पाकिस्तानी टीम की तारीफ की। लेकिन पीसीबी की खराब पिच बनाने के लिए जमकर क्लास लगाई। उन्होंने पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) के लिए कहा कि “आप कहते हैं कि पहले आप क्रिकेटर फिर चैयरमैन तो अच्छी पिच क्यों नहीं बनाते। इतनी बेजान पिच आप बना रहे हैं,  क्या ही मतलब है ऐसे क्रिकेट का। ऑस्ट्रेलिया की टीम को आपने खूब थकाया ये मैं मानता हूं, लेकिन  उनको थकाना नहीं था उनको हराना था”

    शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) आगे ने कहा, ‘आपने इतनी थकी हुई विकेट बनाई जिसे देखकर किसी को भी नींद आ जाए। इतना ऐतिसाहिक दौरा था। ऐसे में इतनी थकी हुई पिच बनाकर आप क्या साबित करना चाहते थे। आपके पास शाहीन अफरीदी जैसे तेज गेंदबाज हैं फिर क्या सोच है। यह मेरे समय पर भी होता था।’

    शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कप्तान बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा, ‘बाबर ने शानदार खेल दिखाया। वह पाकिस्तान वह सुपरमैन है जिसे देखकर बच्चे क्रिकेट खेलना शुरू करेंगे। वह दोहरा शतक नहीं लगा पाया इसका मुझे दुख है। हालांकि वह कुछ ऐसा कर रहा है जिससे देश को आने वाले समय में कई नए खिलाड़ी मिलेंगे।’

    बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के दौर पर आई है। इस दौरे में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मैच ड्रा रहे, अब तीसरा और आखिरी मैच लाहौर में खेला जाएगा।