Pakistani cricketer mohammad-rizwan-speech-in-new-zealand-mosque-tri-series-allah-pakistan-t20-world-cup

    Loading

    नई दिल्ली: इस महीने से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) शुरू होने वाला है। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान (Pakistan) की टीम न्यूजीलैंड में ट्राई सीरीज़ खेल रही है। इस सीरीज में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, और बांग्लादेश के साथ खेल रहे हैं। इसी सीरीज की बीच पाकिस्तान के बल्लेबाज और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) सुर्खियों में आ गए हैं। मोहम्मद रिजवान ने सीरीज के बीच न्यूजीलैंड की मस्जिद में भाषण दिया है।

    मैच से ब्रेक के बीच न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की मस्जिद में पाकिस्तानी खिलाड़ी पहुंचे थे। यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने यहां आए लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, ‘अल्लाह के सिवा कोई रब पालने वाला नहीं है।’ अब सोशल मीडिया पर रिजवान का इस भाषण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पाकिस्तान की आवाम रिजवान के भाषण की तारीफ कर रहे हैं। इस भाषण के बाद  रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ब्लेयर टिकनर को कुरआन भी तोहफे में दी है।

    बता दें कि, इस  ट्राई सीरीज़ के बाद पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। यहां पाकिस्तान अपना पहला मैच भारत के खिलाफ खेलने वाला है। यह मैच रविवार को 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान पर खेला जाने वाला है। 

    टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारत-पाकिस्तान की टीमें

    भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर। अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

    स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

    पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर।

    ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी।