
नयी दिल्ली: पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच 7 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। आज इस सीरीज का पांचवा मुकाबला लाहौर में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। नसीम शाह को तेज बुखार हो गया था। इसलिए उन्हें लाहौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah)को तेज बुखार है और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका डेंगू टेस्ट भी हो चुका है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20 में नसीम का खेलना असंभव लग रहा है।
मालूम हो कि, पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शाहीन अफरीदी चोटिल होकर टीम से बाहर हुए हैं। तब से नसीम शाह मुख्य गेंदबाज पाकिस्तान की टीम के बने हुए हैं। नासिक शाह ने एशिया कप में शाहीन अफरीदी की कमी पूरी करते हुए अपनी टीम को कई मैचों में शानदार जीत दिलाई।