PBKS vs DC match will be held in Dharamshala today know IPL head to head figures between Punjab Kings vs Delhi Capitals and who has the upper hand

Loading

आज शाम 7:30 बजे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच युद्ध होगा। आइए जानें आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों के हेड टू हेड आंकड़े।

IPL का इतिहास बताता है कि आईपीएल के आरंभ से लेकर इस ताज़ा सीजन तक PBKS और DC के बीच कुल 31 मैच खेले गए हैं। जिसमें Punjab Kings ने 16 मैच जीते हैं, वहीं, Delhi Capitals ने 15 मुकाबलों में अपना झंडा फहराया है।

IPL 2023 के ताज़ा सीजन में PBKS vs DC का आज दूसरा मैच खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच 13 मई को खेला गया था। जिसमें Punjab Kings (PBKS) ने 31 रनों से जीत हासिल की थी। यह IPL 2023 सीज़न का 59वां मैच था, जो दिल्ली के अरुण जेटली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े देखें, तो PBKS का पलड़ा भारी नज़र आता है।

गौरतलब है कि IPL 2023 के ताज़ा सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) ने अब तक कुल खेले 12 मैचों में 6 में जीत हासिल की है और 6 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल, IPL 2023 के प्वॉइंट्स टेबल में 12 प्वाइंट्स और -0.268 के नेट रन रेट के साथ 8वें पायदान पर है। 

जबकि, Delhi Capitals (DC) की टीम ने अब तक खेले कुल 12 मैचों में 4 में जीत हासिल की है और 8 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। IPL 2023 Points Table में DC की टीम 8 प्वाइंट्स और -0.686 नेट रन रेट के साथ सबसे नीचे 10वें नंबर पर है।

आइए जानें दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम-

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals DC IPL 2023 Team)

अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिच नार्जे, डेविड वार्नर (David Warner Captain), मिचेल मार्श, सरफराज खान, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीन दुबे, लुंगी एनगिडी , विक्की ओस्तवाल, अमन खान, फिल सॉल्ट, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिले रोसौव, अभिषेक पोरेल

पंजाब किंग्स (Punjab Kings PBKS IPL 2023 Team)

शिखर धवन (Shikhar Dhawan Captain), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, गुरनूर सिंह, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर , सैम कर्रन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, शिवम सिंह और मोहित राठे।

-विनय कुमार