PBKS vs RR, the second IPL match after 10 years at Dharamshala ground, let's know the mood of this pitch and the mood of the weather, and the record of IPL matches played here

Loading

-विनय कुमार

आज शुक्रवार, 19मई को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिक्रेट एसोसिएशन स्टेडियम में में IPL 2023 के ताज़ा सीजन का 66वां मुकाबला खेला जा रहा है। मैदान के पिछले रिकॉर्ड के मद्देनजर टॉस जीतने वाली टीम RR ने एडवांटेज की संभावना के मद्देनजर पहले गेंदबाज़ी ली। टॉस  RR ने जीता और PBKS पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया। आइए जानें आखिर, PBKS की पहले बल्लेबाज़ी क्यों है फ़ायदे की संभावना।

इस मैदान का इतिहास बताता है कि यहां की एक संतुलित पिच है, बोलर्स और बैटर्स दोनों को मदद करती है। नई गेंद से बोलिंग करने वाले फास्ट बोलर की गेंदबाज़ी ज्यादा धारदार बनकर आती है।  मैच के शुरुआती ओवरों में पिच से बढ़िया उछाल और स्विंग मिलता है। और, इस दौरान बैटर्स को खेलने में ज़रूर परेशानी होती है। लेकिन, कुछ समय बाद पिच सपाट हो जाती है और वक्त बल्लेबाज़ का हो सकता है। आगे बढ़ते खेल के साथ और पिच खराब होने लगती है और स्पिनर्स  की गेंदें घातक हो जाती हैं। यानी, दूसरे इनिंग में इस पिच पर स्पिन बोलर्स बड़ा रोल अदा कर सकते हैं।

Dharmshala के मैदान पर अब तक खेले गए IPL मैचों का लेखा-जोखा

गौरतलब है कि इस मैदान में 10 साल बाद बीते 17 मई को आईपीएल का पहला मैच खेला गया था, जिसमें PBKS vs DC की भिड़ंत हुई थी। DC ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 213 रन बनाए थे और PBKS को जीत के लिए 20 ओवर में 214 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन, टारगेट को चेज़ करने मैदान में उतरी PBKS की टीम DC की घातक गेंदबाज़ी और कसी हुई फील्डिंग के सामने 20 ओवर में 8 विकेट पर 198 ही बना सकी और 15 रनों से हार गई। आज उसी मैदान पर एक बार फिर इस ताज़ा सीजन में पंजाब किंग्स की टीम उतरी है।

Dharmshala के मैदान पर अब तक खेले गए IPL मैचों का लेखा-जोखा

गौरतलब है कि IPL 2013 के बाद आज इस मैदान पर आईपीएल का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैदान पर IPL 2023 के इस दूसरे मुकाबले में PBKS vs RR का आमना-सामना है। आईपीएल का इतिहास बताता है कि धर्मशाला के इस मैदान में अब तक कुल 10 मैच खेले गए हैं, जिसमें 6 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाज़ी मारी है। जबकि, टारगेट चेज़ करने वाली टीमों को 4 मुकाबलों में जीत मिली है।

धर्मशाला की पिच पर औसत स्कोर

रिकॉर्ड्स बताते हैं कि धर्मशाला की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 175 रन है, जबकि दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 146 रन का रहा है।

इस मैदान पर उच्चतम और न्यूनतम स्कोर

धर्मशाला के मैदान पर उच्चतम स्कोर की बात की जाए, तो यह रिकॉर्ड PBKS के नाम है। 232/2 (PBKS)। IPL 2011 में PBKS ने RCB के खिलाफ एक मैच में 232 रन बनाए थे।और, उस मुकाबले में RCB 121 रन ही बना पाई थी।

न्यूनतम स्कोर की बात की जाए,  तो इसका रिकॉर्ड्स भी PBKS के नाम ही है। Lowest score – 116/10 (PBKS)। गौरतलब है कि IPL 2011 में इस मैदान पर खेले गए एक मैच में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद (Deccan Chargers Hyderabad) ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 198/2 रन बनाए थे, जिसे चेज़ करते हुए PBKS की पूरी टीम सिर्फ़ 116 रनों पर ढेर हो गई थी।

अब देखना ये है कि संभावनाओं के खेल क्रिकेट के इस ताज़ा मुकाबले में आज बाज़ी कौन मारता है। RR का PBKS को पहले बल्लेबाज़ी करते का न्योता देना कहीं गलत साबित न हो जाए। बहरहाल, नतीजे के लिए इंतजार करना होगा।

Punjab Kings (PBKS) Playing 11 vs Rajasthan Royals (RR) Playing-XI IPL 2023

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन -बनाम- राजस्थान रॉयल्स (PBKS Playing 11 vs RR IPL 2023)

Shikhar Dhawan (c), Prabhsimran Singh, Atharva Taide, Liam Livingstone, Jitesh Sharma (wk), Sam Curran, Shahrukh Khan, Harpreet Brar, Rahul Chahar, Kagiso Rabada, Arshdeep Singh

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन -बनाम- पंजाब किंग्स (Rajasthan Royals RR Playing 11 vs Punjab Kings PBKS IPL 2023)

Jos Buttler, Yashasvi Jaiswal, Sanju Samson (c) (wk), Devdutt Padikkal, Shimron Hetmyer, Riyan Parag, Adam Zampa, Trent Boult, Navdeep Saini, Sandeep Sharma, Yuzvendra Chahal.