pragyan-ojha-shares-interesting-video-of-sachin-tendulkars-100th-century-celebration

सचिन के फैंस के लिए यह दिन बेहद खास रहा है।

    Loading

    नई दिल्ली. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने आज ही के दिन 9 साल पहले क्रिकेट में इतिहास रचा था। सचिन ने 16 मार्च 2012 के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का महाशतक (Century of Centuries) पूरा किया था। सचिन का यह रिकॉर्ड आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है। हालांकि, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, सचिन के इस रिकॉर्ड के करीब हैं। (Sachin’s 100th International century was celebrated by fellow cricketers, Pragyan Ojha shared a funny video)

    बता दें कि, इस समय सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 (Road Safety World Series) में अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखा रहे हैं। सचिन तेंदुलकर इंडिया लीजेंड्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। सचिन के फैंस के लिए यह दिन बेहद खास रहा है। इस दिन को सचिन के फैंस भूल नहीं सकते। 

    इसी दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर केक काटते नजर आ रहे हैं।

    सचिन के साथ उनकी इंडिया लीजेंड्स की पूरी टीम इस दिन को सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, इस वीडियो में सचिन और युवराज सिंह मस्ती मजाक करते हुए भी दिख रहे हैं। प्रज्ञान ने इस वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘दिन अलग है, लेकिन जश्न मनाने का कारण वही पुराना है। सचिन पाजी को 100वें शतक की बधाई।’

    सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं। सचिन का वनडे क्रिकेट में यह 49वां शतक था और टेस्ट क्रिकेट में वह 51 शतक पहले ही लगा चुके थे। सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया हैं।