ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पृथ्वी और मयंक करेंगे सलामी बल्लेबाज़ी, यादव तीसरे सीमर

Loading

– विनय कुमार

AUS-IND TEST SERIES 2020-2021 (Border-Gavaskar Trophy, 20202-2021) के 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ की पहली भिड़ंत कल गुरुवार, 17 दिसंबर को एडिलेड (Adelaide Oval) के मैदान में शुरू होगी. पहला टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को Pink Ball Test  का बेहतर अनुभव है। बेहतरीन रिकॉर्ड भी है, क्योंकि टीम ऑस्ट्रेलिया ने अब तक पिंक बॉल से 7 टेस्ट खेले हैं और किसी भी मैच में उसकी हार नहीं हुई हैै।

दोनों ही टीमें पूरी तरह कल के मैच के लिए तैयार हैं। दोनों ही टीम के पास बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के बेहतरीन आर्डर हैं। अबकी सीरीज़ में कप्तान कोहली पहले मैच के बाद भारत लौट रहे हैं। और, टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच तक खेलने की कोई उम्मीद नज़र नहीं आ रही है। 

डेविड वार्नर (David Warner) और विल पुकोवस्की (Will Pucovski) चोटिल हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने भी इन बेहतरीन दो खिलाड़ियों की जगह दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया हैै। हां, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया पैट कमिंस (Pat Cummins) के नेतृत्व में तेज आक्रमण को लेकर भारत पर भारी पड़ सकते हैं।

ये पहला टेस्ट मैच है भारत के लिए, जब टीम इंडिया विदेशी धरती पर ‘पिंक बॉल’ (Pink Ball) के साथ डे-नाईट टेस्ट मैच खेलेगी ।

 IND vs AUS 1st Test Match AUS vs IND:
मैच विवरण:

17 से 21 दिसंबर: सुबह 9:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

Oval, Adelaide

लाइव स्ट्रीम : SonyLIV

Team India Playing XI: विराट कोहली (कप्तान) , मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

Team Australia Playing XI: टिम पेन (कप्तान), जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लॉयन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोव्स्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्मिथ, स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर