
राजस्थान रॉयल्स की शानदार जीत
रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स की शानदार जीत, पंजाब किंग्स को 2 रन से हराया.
18 वां ओवर समाप्त
RR vs PBKS: पंजाब जीत से 8 रन दूर, एडेन मार्क्राम और निकोलस पूरन क्रीज पर मौजूद; स्कोर 178/2 (18 ओवर)
16 वां ओवर समाप्त
RR vs PBKS: 16 वां ओवर समाप्त, एडेन मार्क्राम (14) और निकोलस पूरन (15) रनों के साथ क्रीज पर मौजूद. पंजाब का स्कोर 154/2. राजस्थान ने पंजाब को जीत के लिए 186 रन का टारगेट दिया है.
15 वां ओवर समाप्त
RR vs PBKS: 15 वां ओवर समाप्त, एडेन मार्क्राम (12) और निकोलस पूरन (12) रनों के साथ क्रीज पर मौजूद. पंजाब का स्कोर 148/2. राजस्थान ने पंजाब को जीत के लिए 186 रन का टारगेट दिया है.
14 वां ओवर समाप्त
RR vs PBKS: 14 वां ओवर समाप्त, एडेन मार्क्राम (7) और निकोलस पूरन (11) रनों के साथ क्रीज पर मौजूद. पंजाब का स्कोर 142/2. राजस्थान ने पंजाब को जीत के लिए 186 रन का टारगेट दिया है.
13 वां ओवर समाप्त
RR vs PBKS: 13 वां ओवर समाप्त, एडेन मार्क्राम (2) और निकोलस पूरन (0) रनों के साथ क्रीज पर मौजूद. पंजाब का स्कोर 126/2. राजस्थान ने पंजाब को जीत के लिए 186 रन का टारगेट दिया है.
दुबई: भारत में क्रिकेट का रोमांच दोबारा लौट आया है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का दूसरा भाग शुरू हो गया है। 19 सितंबर से यूनाइटेड अरब अमीरात (United Arab Emirates) में आयोजित लीग के इस भाग में आज मंगलवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की भिडंत राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से होगी। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
पंजाब किंग्स ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक आठ मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे तीन में जीत और पांच में हार का सामना करना पड़ा है। टीम अंक तालिका में वह सातवे साथ पर काबिज है।
वहीं राजस्थन की बात करें तो टीम ने अब तक सात मैच खेले हैं. जिनमें से तीन में उसे जीत मिली है और चार मैच में हार का मुह देखना पड़ा है। अगर अंक तालिका की बात करें तो वह पंजाब से एक स्थान ऊपर छठे स्थान पर है।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-XI
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, मोइसेस हेंरीक्वेस, आदिल राशिद/क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-XI
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल/मनन वोहरा, लियाम लिविंगस्टोन/डेविड मिलर, रियान पराग, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, चेतन सकारिया, तबरेज शम्सी/मुस्तफिजुर रहमान, जयदेव उनादकट