
जयपुर: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए 60 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान को 112 रन से मात दी है। बेंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जो सही साबित हुआ। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाए। वही, जवाबी बल्लेबाजी करने उतारी राजस्थान की टीम 59 रन पर ही सिमट गई। वहीं इस जीत से आरसीबी ने प्ले ऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी हैं। टीम 12 मैच में 12 अंक के साथ पांचवें स्थान पर चल रही है।
Magnificent bowling display from @RCBTweets 👏🏻👏🏻#RR are all out for 59 in Jaipur 🤯#TATAIPL | #RRvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
रॉयल्स का यह दूसरा सबसे कम स्कोर
आरसीबी के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम पार्नेल (10 रन पर तीन विकेट), माइकल ब्रेसवेल (16 रन पर दो विकेट) और कर्ण शर्मा (19 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 10.3 में सिर्फ 59 रन पर ढेर हो गई। शिमरोन हेटमायर (19 गेंद में 35 रन) रॉयल्स के शीर्ष स्कोर रहे। उनके अलावा सिर्फ जो रूट (10) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। रॉयल्स का यह दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले टीम 2009 में आरसीबी के खिलाफ ही 58 रन पर सिमट गई थी।
आरसीबी ने पांच विकेट पर 171 रन बनाए
आरसीबी ने फाफ डुप्लेसी (55) की विराट कोहली (18) के साथ पहले विकेट के लिए 50 और मैक्सवेल (54) के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 171 रन बनाए। अनुज रावत (11 गेंद में 29 रन, तीन चौके, दो छक्के) ने अंत में तेजतर्रार पारी खेलकर टीम का स्कोर 170 रन के पार पहुंचाया। रॉयल्स की ओर से एडम जंपा 25 जबकि केएम आसिफ ने 42 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।