ravi-shastri-had-very-little-tolerance-for-failure-dinesh-karthik

    Loading

    नयी दिल्ली: भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा है कि पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) खिलाड़ियों को खास उपलब्धियां अर्जित करने के लिये प्रेरित करते थे लेकिन नाकामी बर्दाश्त नहीं कर पाते थे।

    शास्त्री (Ravi Shastri) और कोहली (Virat Kohli) का कार्यकाल भारतीय क्रिकेट के लिये अच्छा रहा लेकिन अक्सर दोनों की खराब दौर से जूझ रहे खिलाड़ियों के साथ खड़े नहीं होने के लिये आलोचना होती रही है।

    कार्तिक (Dinesh Karthik) ने क्रिकबज के कार्यक्रम ‘समर स्टेलमेट’ में कहा ,‘‘ उन्हें (शास्त्री को) ऐसे लोग पसंद नहीं थे जो एक निश्चित तेजी से बल्लेबाजी नहीं कर पाते थे या नेट पर कुछ और करते थे और मैच में कुछ और।”

    उन्होंने कहा ,‘‘ वह इसे पसंद नहीं करते थे। उन्हें पता था कि टीम से क्या चाहिये और टीम को कैसे खेलना है । वह नाकामी बर्दाश्त नहीं कर पाते थे। वह हमेशा सभी को अच्छा खेलने के लिये प्रेरित करते थे।” सैतीस वर्ष के कार्तिक ने कहा कि वह रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के इस दौर में अधिक सुकून महसूस कर रहे हैं। (एजेंसी)