Ravichandran Ashwin-on-australian-cricket-grounds-and-boundries-t20-world-cup-2022

    Loading

    नई दिल्ली: 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) खेला जाने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। वहीं, 15 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय टीम ने तैयारियां शुरू कर दी है। हाल ही में भारतीय टीम ने स्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में वार्म-अप मैच खेला। इस मैच के बाद भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran  Ashwin) ने बड़ा बयान दिया है। 

    अश्विन (Ravichandran  Ashwin) ने कहा कि, भारत के मैदानों में छोटी बाउंड्री के कारण गेंदबाजों को रक्षात्मक रूख अपनाना पड़ता है। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा नहीं है। ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजों के पास आक्रामक बॉलिंग करने का विकल्प होगा। 

    अश्विन ने कहा, ‘भारत में टी20 मैचों में हम यह देखते हैं कि गेंद आसानी से मैदान के बाहर पहुंच जाती है। कहा भी जाता है कि गेंदबाजों के खिलाफ बहुत रन बन रहे हैं लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत में बाउंड्री 30 गज के घेरे के काफी करीब होती है। इसलिए रन अधिक बनते हैं। जब आप ऑस्ट्रेलिया आते हैं तो बाउंड्री बहुत बड़ी होती हैं, इससे गेंदबाजों को प्रयोग करने और आक्रामक गेंदबाजी का मौका मिलता है। यहां आपको किस तरह से गेंदबाजी करनी चाहिए, यह जानना भी बहुत महत्वपूर्ण है। यहां आप जोखिम उठा सकते हैं।’

    अश्विन (Ravichandran  Ashwin) ने कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी दो हफ्ते का समय है। यह एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है और हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं। हम यहां के माहौल में ढलने के लिए जल्दी आए हैं। यह जरूरी था कि हम यहां जल्दी पहुंचे और यहां की स्पीड और उछाल के अभ्यस्त हो जाएं। हमारी टीम में कई खिलाड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलिया आए हैं, ऐसे में यहां की परिस्थिति के अनुकूल होने के लिए उन्हें पर्याप्त समय मिल सके, इसलिए थोड़ा पहले आना जरूरी था।’