Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav praised Virat Kohli's catch, said this big thing

Loading

ब्रिजटाउन: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies ODI) के बीच पहला वनडे मैच खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) को भले ही बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। लेकिन, उनकी फील्डिंग की काफी तारीफ हो रही है। 

विराट कोहली ने 18वें ओवर शानदार कैच लपका। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गेंद पर कोहली ने रोमारियो शेफर्ड का कैच लपका। विराट कोहली ने शानदार डाइव लगाते हुए एक हाथ से कैच पकड़ा। विराट की इस फुर्ती की हर कोई तारीफ कर रहा है। 

वहीं, मैच के बाद रविंद्र जडेजा ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने विराट के शानदार कैच के बारे में बात की। इसके अलावा, भारतीय स्पिन जोड़ी इस बारे में बात करती है कि वे जोड़ी में कैसे शिकार करते हैं और गेंद से जादू कैसे बुनते हैं।

बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों की बातचीत का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों खिलाड़ी मस्ती करते हुए एक दूसरे की तारीफ भी कर रहे है।