ipl 2022 ravindra-jadeja-reply-to-chennai-super-kings-on-10-years-completion-with-franchise

    Loading

    मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन शुरू हो गया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जारहा है। वहीं इस मैच में चेन्नई के नए कप्तान रविंद्र जडेजा ने मैदान में उतारते ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसी के वह आईपीएम के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिसने यह कारनामा किया है। 

    दरअसल, जडेजा आईपीएल में अपना 201 वा मैच खेल रहे हैं। इसी के साथ वह लीग के इतिहास में पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिसने 200 मैच खेल कर कप्तानी कर रहे हैं। लीग के पहले सीजन से जड़े पहली बार किसी टीम की कप्तानी कर रहे हैं।  

    IPL में कप्तानी करने से पहले सबसे ज्यादा मैच

    • रविंद्र जडेजा 200
    • मनीष पांडे 153
    • कीरोन पोलार्ड 137
    • आर अश्विन  111
    • संजू सैमसन 107
    • भुवनेश्वर कुमार  103 

    आईपीएल में जडेजा का रिकॉर्ड:

    • 200 मैच, 2386 रन, 2 अर्धशतक, 85 छक्के
    • 127 विकेट, 7.61 इकॉनोमी 

    चेन्नई के तीसरे कप्तान

    जडेजा चेन्नई सुपर किंग के तीसरे कप्तान है। पिछले सीजन तक महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान रहे हैं, पिछले दिनों अचानक वह टीम के कप्तान से हट गए थे, जिसके बाद जडेजा को कप्तान बनाया गया। वहीं सुरेश रैना ने भी कुछ मैचों में टीम की कप्तानी की है। हालांकि, इसकी संख्या केवल पांच मैच की है।