Today's battle between Kolkata and Bangalore in Bengaluru ground, who has the upper hand in KKR vs RCB in the history of IPL, know Head To Head statistics

Loading

आज बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जंग होगी। इस पिच पर आज भी हाई स्कोरिंग टारगेट की संभावना है। आइए जानते हैं इस पिच का मिजाज और क्या बोलता है मौसम का अनुमान।

गौरतलब है कि इस ताज़ा सीजन में RCB ने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 4 जीते और 3 जाते। लेकिन, ख़ास बात आज के मैच को लेकर यह है कि RCB के लिए पिछले 2 मुकाबले बेहतरीन रहे हैं। उन्होंने पहले PBKS को 24 रन से धूल चटाई,  उसके बाद RR को 7 रन से हराया। लगातार 2 मैचों में जीत के बाद आज KKR को पटखनी देने के लिए पूरे जोश और जुनून के साथ RCB की टीम मैदान में उतरेगी।

RCB vs KKR IPL 2023 Chinnaswamy Stadium, Bangalore की पिच रिपोर्ट

गौरतलब है कि इस मैदान की पिच बैटिंग के लिए बढ़िया है। यह हमेशा ही बल्लेबाजों की मददगार रही है। यहां गेंदबाजों की खूब धुनाई होती है। लेकिन, कभी-कभी जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है तो स्पिनर्स का कमाल भी नजर आने लगता है। आज RCB उसी पिच पर खेलेगी जहां उसने DC को हराया था। उस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCB ने 175 रन बनाए थे, जबकि DC चेज़ करते हुए 151 रन ही बना पाई थी। इस पिच का एवरेज स्कोर 185 रन है। आपको याद दिला दें कि इस मैदान में टारगेट चेज़ करने वाली टीम ने 60 प्रतिशत मैच जीते हैं।

क्या बोलता है मौसम का मिजाज़ 

बारिश की आशंका है। बारिश के कारण मैच में खलल पड सकती है। हो सकता है, बादल हवाओं के साथ किसी और दिशा में उड़ जाए, और बारिश की फुहार थोड़ी भी न हो। काफी उमस वाला वातावरण हो सकता है। आज बेंगलुरू में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है। 

विनय कुमार