बेंगलोर-कोलकाता की भिड़ंत आज, केकेआर के खिलाफ क्या विराट कोहली का बल्ला उगलेगा आग, जानें कैसी होगी प्लेइंग XI

    Loading

    RCB vs KKR IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण में आज यानी 20 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) (RCB vs KKR) के साथ होने वाला है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। यह मैच दोनों ही टीम के लिए महत्वपूर्ण है। इस साल के आईपीएल के पहले चरण में RCB ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन दो बार चैंपियन रह चुकी KKR का प्रदर्शन पहले चरण में कुछ खास नहीं रहा है। 

    पॉइंट टेबल्स की स्थिति 

    विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम आरसीबी आठ टीमों की तालिका में 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर मौजूद है। जबकि 2012 और 2014 की चैंपियन केकेआर (KKR) ने पहले चरण में सात मैचों में केवल दो मैच पर ही कब्ज़ा करने में कामयाब रह पाई है, इसलिए टीम चार अंक लेकर सातवें स्थान पर है।

    पिछले पांच मैचों की स्थिति 

    आईपीएल में दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों को देखा जाए तो RCB KKR से कई ज़्यादा मजबूत टीम नज़र आती है। आरसीबी के खिलाफ केकेआर ने पिछले पांच मैचों में केवल एक ही बार जीत दर्ज करने में कामयाब रह पाई है। दोनों ही टीमों के बीच पिछले चारों मैच RCB के नाम ही रहे हैं। KKR को RCB के खिलाफ आखिरी जीत साल 2019 के आईपीएल में मिली थी।

    KKR के खिलाफ विराट के बल्ले ने उगला आग 

    RCB के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन का कोई जवाब ही नहीं है। बल्लेबाजी में विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ शानदार खेल खेला है। विराट अब तक कोलकाता के खिलाफ सबसे ज्यादा 730 रन बना चुके हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आरसीबी के क्लास बैट्समैन एबी डिविलियर्स 464 रन बनाकर मौजूद हैं। ऐसे में आज भी फैंस को दोनों बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें हैं। 

    टीम इस प्रकार हैं :

    आरसीबी संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद/मोहम्मद अजहरुद्दीन, वनिन्दु हसरंगा, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल 

    केकेआर संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, इयोन मोर्गन (c), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (wk), लोकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी / कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती